कानपुर। वायरल हुई कानपुर डीएम की तस्वीर जिसमें एक पुलिसकर्मी उनके पैरों पर झुका हुई दिखायी पड़ रहा है.
इस तस्वीर के साथ दावा किया गया कि जिलाधिकारी वर्दीधारी से अपना जूता सैनीटाइज करा रहे हैं. तस्वीर वायरल होने के साथ ही जिलाधिकारी के रवैये की आलोचना भी शुरू हो गई. जिसके बाद डीएम ब्रम्हदेव तिवारी ने एक वीडियो जारी कर मामले में सफाई दी है.
DM ने दी ये सफाई
वीडियो में डीएम ब्रम्हदेवराम तिवारी ने कहा कि मेरे बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है. उन्हे जूते के नीचे कोई चीज महसूस हुई, जिसे वह देखने के लिए झुक गए. जिसके बाद उन्हें देख कर पास खड़ा पुलिसकर्मी भी नीचे झुक गया.
इसी दौरान किसी ने फोटो क्लिक कर ली. जिसे सोशल मीडिया में दूसरा ही रूप देकर वायरल कर दिया गया. उन्होंने कहा कि तस्वीर की सच्चाई बस इतनी ही है.
कांशीराम अस्पताल की है तस्वीर
बता दें कि डीएम ब्रम्हदेव राम तिवारी डीआईजी अनन्त देव तिवारी के साथ कांशीराम ट्राम सेंटर पहुंचे थे. कांशीराम अस्पताल में कोरोना के लिए भी वार्ड बनाया गया है,
जहां कई कोरोना संदिग्धों कांरन्टाइन किया गया है. यह तस्वीर उसी वक्त की है जा वे वहां व्यवस्थाओं को देखने के लिए गए थे.
गौरतलब है कि कानपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तो आंकड़ा 193 जा पहुंचा है. बराबर ऐसे मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग परेशान है.
इसी के चलते जहां लॉकडाउन में प्रशासन ने सख्ती बरती है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग घर-घर सर्वे करा रहा है. वहीं प्रशासनिक अधिकारी क्वॉरन्टाइन सेंटरों और अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं.