प्रतापगढ़ : बिजली विभाग की लापरवाही से संविदा कर्मी की हुई दर्दनाक मौत, धु धु कर जल रहा था शव
प्रतापगढ़।
बिजली विभाग की लापरवाही से संविदा कर्मी की हुई दर्दनाक मौत
शटडाउन लेने के बाद भी फीडर चालू कर दिया गया।
ALSO READ ; यह कैसी तरक्की है साहब, जो ए.सी. ऑफिस में बैठे हुक्मरानों को तो समझ आती है, परंतु गरीब के समझ में नहीं आती ?
धु धु कर जल रहा था शव ग्रामीणों के लाख प्रयास के बाद भी नहीं बचा सके संविदा कर्मी की जान
