फर्रुखाबाद : लॉक डाउन में भी कंम्पिल थाना पुलिस व स्थानीय राजस्व विभाग गरीब किसान की खड़ी गेहूं की फसलों को दबंगों द्वारा कटवाने में लगा है,देखें विडियो
उत्तर प्रदेश : जनपद फर्रुखाबाद के थाना कंम्पिल अंतर्गत ग्राम इकलहरा में ग्राम प्रधान अब्दुल हसन के लड़कों ने अपनी गुंडई के बल पर गांव के एक सीधे साधे किसान गंगा सिंह व कप्तान सिंह के खेतों की खुली लूट कर ली।
पहले गेहूं की खड़ी फसल कटवा ली तथा जो शेष रह गई, उसमें जानवर छोड़ दिए उनकी इस लूट में बताया गया है कि स्थानीय थाने की पुलिस व लेखपाल की भी मिलीभगत है। बताया गया है कि इकलहरा गांव गंगा की कटरी में बसा है।
देखें विडियो-