फर्रुखाबाद : लॉक डाउन में भी कंम्पिल थाना पुलिस व स्थानीय राजस्व विभाग गरीब किसान की खड़ी गेहूं की फसलों को दबंगों द्वारा कटवाने में लगा है,देखें विडियो

0
उत्तर प्रदेश : जनपद फर्रुखाबाद के थाना कंम्पिल अंतर्गत ग्राम इकलहरा में ग्राम प्रधान अब्दुल हसन के लड़कों ने अपनी गुंडई के बल पर गांव के एक सीधे साधे किसान गंगा सिंह व कप्तान सिंह के खेतों की खुली लूट कर ली।
पहले गेहूं की खड़ी फसल कटवा ली तथा जो शेष रह गई, उसमें जानवर छोड़ दिए उनकी इस लूट में बताया गया है कि स्थानीय थाने की पुलिस व लेखपाल की भी मिलीभगत है। बताया गया है कि इकलहरा गांव गंगा की कटरी में बसा है।

देखें विडियो-

जहां की जमीने गंगा क्षेत्र में आती हैं जिन पर ग्राम वासी कब्जा करके अपनी फसल उगाते हैं। हकीकत में तो वह जमीने किसी की भी नहीं हैं।
परंतु जो ताकतवर होता है वह ज्यादा से ज्यादा जमीनो पर कब्जा कर लेता है। इसी का लाभ उठाकर इकलहरा के ग्राम प्रधान अब्दुल हसन ने ज्यादा से ज्यादा जमीनों पर कब्जा कर रखा है। वह गांव के सीधे साधे किसानों को उल्लू बना कर फर्जी पट्टा दिखाकर जमीन अपनी व अपने परिजनों की बता कर कब्जा करने की फिराक में रहता है।
क्योंकि अब्दुल हसन गांव का प्रधान है, इसीलिए स्थानीय पुलिस व लेखपाल इसका सहयोग करते हैं। मौके पर गए।
Also read : अवैध रूप से वाराणसी में 22 मार्च से रहने वाली चीनी महिला को किया गया क्वारंटाइन
हमारे संवाददाता ने अपने कैमरे से पूरे मामले की रिकॉर्डिंग की तथा देखा कि आज लॉक डाउन के समय में भी जब देश विषम परिस्थितियों का शिकार है। तो कुछ लोग इस मौके का भी लाभ कैसे उठा रहे हैं। ना इनको कानून का भय है ना कोरोना जैसी महामारी का डर सिर्फ चंद पैसों के लालच में कुछ भी करने को तैयार हैं। उपरोक्त मामले में कंम्पिल पुलिस ने पीड़ितों के खिलाफ ही मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। पीड़ित न्याय की आस में दर-दर भटक रहे हैं।
राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता फर्रुखाबाद

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More