कोरोना के चलते चिड़ियाघर भी अलर्ट
- जानवरों के लिए बनाया गया क्वारंटाइन वार्ड
लखनऊ। अमेरिका के चिड़ियाघर में बाघिन में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद राजधानी लखनऊ का चिड़ियाघर भी पुरी तरह अलर्ट हो गया है। जानवरों को दिए जा रहे चारे के साथ-साथ उनके बाड़ो की साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। बाड़ो कि देख भाल में लगे कीपरों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए है। संक्रमण से बचाने के लिए ज़ू के बाहर से चारा लाने वाले वाहनों को रोजाना सेनिटाइज कराया जा रहा है। चिड़ियाघर घर के डॉक्टर लगातार सभी जानवरों के स्वस्थ्य पर नज़र बनाये हुए है।
चिड़ियाघर निदेशक राजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जानवरों में संक्रमण न फैले इसलिए हाई स्टैंडर्ड का हाईजीन मेनटेन किया जा रहा, जानवरों के लिए अलग क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। सभी जानवरों के बाड़ो को रोज़ाना सेनिटाइज किया जा रहा है। जानवरों को दिए जा रहे भोजन को अच्छी तरह धुलकर, सुखाकर खाने के लिए दिया जा रहा है। जू में अभी तक किसी भी जानवर में कोरोना के लक्षण नहीं पाये गई है और न ही हमारे किसी कर्मचारी में इसके लक्षण मिले हैं। पूरी सावधानी बरती जा रही है। कोरोना से लड़ने के लिए चिड़ियाघर प्रसाशन ने पूरी तैयारी कर ली है।
बाड़ो में घुसने से पहले खुद करें सेनिटाइज
चिड़ियाघर के डॉक्टर अशोक कश्यप ने बताया कि बाड़ो और जानवरों की देखभाल करने वाले कीपरों को साफ-साफ निर्देश दिए गए है कि वह बाड़ो की सफाई करने से पहले खुद को सेनिटाइज करे। उन्होंने बताया कि बाड़ो को संक्रमण से बचाने के लिए बाड़ो के बाहर ही गेट पर ही कीपरों के जूते साफ करने की व्यवस्था की गई है। साथ ही कीपरों को जूतों को अच्छी तरह से केमिकल युक्त पानी से साफ करके ही बाड़ो में प्रवेश करने के निर्देश दिये गए है।
अशोक ने बताया कि सभी बाड़ो में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कराया जा रहा है। सभी कीपरों को ग्लब्स, मास्क व एप्रेन दिए गए हैं। जानवरों दिए जा रहे मीट को भी पोटेशियम के सोलयूशन से धूल कर ही दिया जा रहा है। इसके अलावा जानवरों का चारा लाने वाले सभी वाहनों को रोजाना अच्छे से धुलवाया और साफ कराया जा रहा है।