प्रधानमंत्री के कहने पर राखी सावंत चीन जाकर कोरोनावायरस खत्म करके भारत वापस आयीं

0
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बीते रोज एक वीडियो शेयर कर कहा था कि वो कोरोना वायरस को खत्म करने चीन जा रही हैं।
अब राखी ने एक और वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए राखी ने इस बात की जानकारी दी है कि वो कोरोना वायरस को खत्म करके चीन से भारत लौट चुकी हैं।
https://www.instagram.com/tv/B8D_fADH4Gy/?utm_source=ig_web_copy_linkSee this Instagram video by @rakhisawant2511: https://www.instagram.com/tv/B8D_fADH4Gy/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
वीडियो में राखी कह रही हैं- भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मुझे चाइना भेजा है।
उन्होंने अपने चार्टर प्लेन से मुझे चीन भेजा ताकि मैं कोरोना वायरस को खत्म कर सकूं।
Also read : India vs New Zealand 1st ODI : पहला वनडे भारत के हाथ से फिसला और न्यूजीलैंड ने बाजी मारी
उन्होंने मुझसे कहा- भारत की एक ही लड़की इस वायरस को खत्म कर सकती है।
राखी का ये वीडियो लोगों को काफी फनी लग रहा है।
https://www.instagram.com/tv/B8LOLT5HTOi/?utm_source=ig_web_copy_linkSee this Instagram video by @rakhisawant2511: https://www.instagram.com/tv/B8LOLT5HTOi/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
उन्होंने कहा- तुम ही इस वायरस को मार सकती हो।
मैंने नासा से कुछ लोगों से कोरोना वायरस की दवाई मंगवाई
और अब मैं इस वायरस को मारने में कामयाब हो गई हूं।
मैंने पूरी दवाईयां चीन में डाल दी है।
मैं भारत वापस आ चुकी हूं।
राखी का ये वीडियो खूब देखा जा रहा है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More