अयोध्या : पत्नी को देखा आपत्तिजनक स्थिति में, बौखलाया पति, बम से किया हमला

0
अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने पर बौखलाए पति ने प्रेमी के ऊपर बम से हमला कर दिया।
अयोध्या के काशीराम कॉलोनी के गेट पर हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया।
पति ने एक-एक कर तीन हथगोले प्रेमी पर मारे, जिसमें से दो फटे और एक नहीं फट सका।
घटना में प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया
जबकि पत्नी को भी मामूली चोटें आई।
अति संवेदनशील अयोध्या में बम धमाकों की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में एसपी सिटी, अयोध्या सीओ, एसपी सुरक्षा समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई
लेकिन तब तक आरोपी पति फरार हो चुका था।
पुलिस ने घायल प्रेमी व पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
अयोध्या कोतवाली के रायगंज चौकी क्षेत्र में परिक्रमा मार्ग पर स्थित काशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 52 के कमरा नंबर 829 में जय किशन उर्फ जालिम सिंह अपनी पत्नी के साथ रहता है।
शनिवार की शाम करीब 6:00 बजे वह काम से जब घर लौटा तो घर में अपनी पत्नी के साथ मनोज यादव निवासी मदरहिया कोतवाली अयोध्या को आपत्तिजनक स्थिति में देखा।
यह देख उसने आपा खो दिया और दोनों में बहस होने लगी।
Also read : बजट 2020 : लुट गया शेयर बाजार, निवेशकों को चार लाख करोड़ रुपये का लगा चूना
इसके बाद उसकी पत्नी और मनोज घर से निकल कर कॉलोनी के गेट पर आ गए।
इस दौरान पति जालिम एक झोले में हथगोला लेकर आया और एक के बाद एक तीन हथगोले उसने मनोज के ऊपर फेंके।
हथगोले की चपेट में आकर मनोज यादव बुरी तरह घायल हो गया
जबकि जालिम की पत्नी भी मामूली रुप से घायल हो गई।
अति संवेदनशील इलाके में हुई घटना से मचा हड़कंप
अयोध्या के अति संवेदनशील इलाके में हुई इस घटना अफरा तफरी मच गई,
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
कुछ ही देर में एसपी सिटी विजय पाल सिंह, सीओ अयोध्या अमर सिंह,
सीओ सिटी अरविंद चौरसिया, एसपी सुरक्षा त्रिभुवन नाथ तिवारी कई थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने घायल मनोज व महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी जालिम मौके से फरार हो गया।
घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पुलिस को मौके पर बिना दगा हुआ हथगोला मिला,
जिसे बम स्क्वायड ने डिफ्यूज कर दिया।
एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि आशनाई के विवाद में यह घटना हुई है।
घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
आरोपी की तलाश में टीम का गठन किया गया है।
उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More