कानपुर: पुलिस और किसानों के बीच पथराव, लाठीचार्ज, आंसू गैस गोले, ट्रांसगंगा सिटी बनी युद्ध का मैदान

0
उन्नाव में दूसरे दिन भी किसानों और पुलिस के बीच खूनी संघर्ष हुआ।
शनिवार को सात घंटे तक पुलिस और किसानों के बीच पथराव, लाठीचार्ज, आंसू गैस गोले दागने,
मवेशी छोड़ने के बाद दूसरे दिन रविवार को किसान पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित हो गए।
Kanpur
गुस्साए किसानों ने यूपीसीडा के निर्माणाधीन पावर हाउस के पास रखे पाइपों में आग लगा दी।
जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।
उन्नाव में हुए इस संघर्ष के बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है।
Kanpur
उन्नाव में यूपीसीडा (यूपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट अथॉरिटी) के ट्रांसगंगा सिटी प्रोजेक्ट के भूमि अधिग्रहण
और मुआवजे का विरोध रविवार को भी देखने को मिला।
फोर्स की मुस्तैदी से पूरा इलाका छावनी में तब्दील रहने के कारण खुले तौर पर विरोध के लिए कोई सड़क पर नहीं आया
लेकिन यूपीसीडा साइट पर निर्माणाधीन बिजली घर और कुछ दूरी पर मिक्सर मशीन को आग को हवाले कर दिया गया।
Kanpur
दमकल की दो गाड़ियां दो घंटे बाद आग काबू कर सकीं।
रात में लखनऊ के कमिश्नर मुकेश मेश्राम और एडीजी एसएन सावत ने भी पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
प्रशासन ने आग की दोनों घटनाओं को किसानों की आड़ में सक्रिय शरारती तत्वों की करामात बताया है।
कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। शनिवार को पथराव
और पुलिस लाठीचार्ज के बाद जमीनी स्तर पर बड़ी सख्ती से रविवार को कहीं सामूहिक विरोध देखने को नहीं मिला।
Kanpur
पुलिस और प्रशासन की टीमें सब ठीक मानकर चल रही थीं कि
इसी बीच सुबह करीब 10:30 बजे साइट पर निर्माणाधीन विद्युत उपकेंद्र में आग लगाने की खबर मिली।
छानबीन में स्पष्ट हुआ कि आग उपकेंद्र परिसर के पास रखे सीवरेज व जलापूर्ति के प्लास्टिक पाइपों के ढेर में लगाई गई है।
दमकल उसे बुझा ही रही थी कि करीब एक किलोमीटर दूर शंकरपुर व कन्हवापुर गांव के बीच स्थित क्रेशर प्लांट स्थल पर खड़ी मिक्सर मशीन में भी कुछ लोगों ने आग लगा दी।
आनन फानन दमकल की दूसरी गाड़ी वहां पहुंची और आग पर काबू पाया।
सूचना पर डीएम देवेंद्र पांडेय, एसपी एमपी वर्मा, एडीएम राकेश कुमार, एएसपी वीके पांडेय सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
इसके बाद पुलिस ने गांव में रूट मार्च किया और शनिवार को दर्ज हुई रिपोर्ट में नामजद आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश शुरू की।
रविवार को हुई आगजनी की घटनाओं में पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है।
Also read : शीतकालीन सत्र में विपक्ष की जोरदार तैयारी सरकार को घेरने की
एडीएम राकेश कुमार ने बताया कि आगजनी की घटना को किसानों को उकसा रहे शरारती तत्वों ने अंजाम दिया है।
यह वे लोग हैं जो किसानों की नाराजगी का हवाला देकर अपना हित साधने में जुटे हैं। शरारती तत्वों की तलाश जारी है।
यूपीसीडा के महाप्रबंधक तकनीकी संदीप चंद्रा ने बताया कि जो पाइप जलाए गए हैं
उनकी कीमत 20 लाख रुपये से अधिक है।
Kanpur
शंकरपुर सराय के ग्रामीणों ने पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों में सुशील कुमार त्रिवेदी (85) का कहना था कि पुलिस ने उनके साथ बर्बरता की है।
लाठियों से पीटने के साथ अन्य लोगों को भी घर के अंदर घुसकर मारापीटा।
जिनका कोई दोष नहीं था उन पर भी लाठियां बरसाईं।
उन ग्रामीणों को उठाया गया जिनका कोई दोष नहीं है।
ग्रामीणों का कहना था कि डीएम ने भी गांव में आग लगवा देने की धमकी दी।
इससे ग्रामीणों में दहशत भी है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More