आज का राशिफल 09 सितंबर 2019

0
? मेष (Aries) : अपने वाक्य चातुर से कार्य बना लेंगे. व्यापार-व्यवसाय में यश कीर्ति की वृद्दि होगी. खेल जगत से जुड़े जातकों के लिए समय श्रेष्ठ है. यात्रा से लाभ संभव है. समय पर कार्य करना सीखें.
? वृषभ (Tauras) : वर्तमान समय शुभ फल देने वाला है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. बने काम बिगड़ सकते हैं.अपनी सोच को बदले न की दुसरो को बदलने की कोशिश करें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. इष्ट आरधना सहायक होगी.
? मिथुन (Gemini) : संतान के विवाह की चिंता रहेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पूंजी निवेश से लाभ संभव हैं.राज कार्य से जुड़े जातकों के लिए समय मिश्रित फलदाई है. अपने अधिकारों का गलत प्रयोग न करें. अन्यथा नुकसान हो सकता है.
? कर्क (Cancer) :व्यापार विस्तार की योजना सफल होगी. स्वस्थ रहें, मस्त रहें. व्यर्थ चिंता छोड़ दें. खाद्य पदार्थ से जुड़े जातकों के लिए समय अति श्रेष्ट है. समय रहते पूंजी निवेश कर दें. शत्रु वर्ग सक्रीय होगा.
? सिंह (Leo) : आप के व्यवहार से सहकर्मी खुश होंगे. जीवन में नई उड़ान भरने का समय आया है, इसका लाभ लें. पारिवारिक जानों से भेंट होगी. अनायास खर्च हो सकता है. समाजिक कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे.
?? कन्या (Virgo) : धनकोष में वृद्धि होगी. अपने करियर के प्रति गंभीर निर्णय लें. आत्मविश्वास की कमी के कारण गलत फैसले ले सकते हैं. मन में कई दुविधाएं चल रही हैं. आध्यत्मिक बल से लाभ होगा.
⚖ तुला (Libra) : लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद का आज अंतिम दिन है. महत्त्वपूर्ण कार्य निपटाने में लगे रहेंगे. छात्रों के लिए समय महनत करने वाला है. ज्यादा घमंड से नुकसान आप को ही है.
? वृश्चिक (Scorpio) : कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. नौकरी की तलाश में भटकना पड़ेगा. आप कितना सोचते है, पर करते कितना हैं.इस पर ध्यान दें. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. भूमि भवन क्रय करने में पूंजी लगानी पड़ सकती है.
? धनु (Sagittarius) : क्या करू क्या न करू इसी स्थिति से आप गुजर रहे हैं. शांति से फैसले लें जल्दबाजी में कोई भी कार्य न करें. वाहन क्रय करने का मन बना रहे हैं. अपनी सोच को बदलें लाभ होगा. मित्रों से मुलाकात मन प्रफुल्लित करेगी.
also read : फर्जी वेबसाइट द्वारा, सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति/लाखों रुपये हड़पे
? मकर (Capricorn) : आप दुसरों के लिए बुरा न सोचें. अपने आहार पर नियंत्रण रखें। पेट संबंधित रोग संभव है. समय कम है काम ज्यादा मन लगा कर अपने कार्य में लग जाएं, सफलता मिलेगी. मनचाहा जीवनसाथी मिलने से मन प्रसन्न होगा.
⚱ कुंभ (Aquarius) : जो करना चाइए वो करिए. फालतू समय बर्बाद न करें. दुसरों की सीख में अपना नुकसान कर बैठेंगे.शांति से विचार कर कोई निर्णय लें. आजीविका के स्त्रोत्र में वृद्दि के आसार हैं. पुराने निवेश से लाभ होगा.
?♀ मीन (Pisces) : कार्य की अधिकता के कारण जरुरी कार्य पुरे नहीं हो सकेंगे. उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे. अधिकारी वर्ग के लिए समय उत्तम है. दान पुण्य से मन को शांति मिलेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More