बर्निंग ट्रेन बनते बची लखनऊ-बांद्रा एक्सप्रेस, आग लगी इंजन में देख गार्ड ने रुकवाई ट्रेन
यूपी के कन्नौज में लखनऊ से बांद्रा जा रही लखनऊ-बांद्रा एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई।
आयल टैंक लीक होने से इंजन आयल कई डिब्बों में फैल गया
और ऐसी ही हालत में ट्रेन करीब छह किमी तक दौड़ती चली आई।
मलिकपुर क्रासिंग के पास इंजन में आग लगी देख गेट मैन ने तुरंत रेड सिग्नल देकर गाड़ी को रुकवाया।
फायर इंस्टीग्यूसर की मदद से आग बुझाई।
कन्नौज को इंजन की डिमांड भेजी गई है।
बुधवार रात करीब ८:१० पर लखनऊ-बांद्रा एक्सप्रेस गुरसहायगंज स्टेशन से होकर गुजरी
और करीब पांच मिनट बाद वह मलिकपुर क्रासिंग को पार करने जा रही थी।
गुरसहायगंज स्टेशन से मलिकपुर क्रासिंग के बीच ही कहीं पर उसके आयल टैंक में लीकेज हो गया
और आयल ट्रेन की कई बोगियों तक पहुंच गया।
इससे बोगियां काली पड़ गईं।
कुछ यात्रियों को जब गर्म आयल के छीटें पड़ें तो वह भी परेशान हो उठे।
उधर, इंजन में आग लगी देख मलिकपुर क्रासिंग के गेटमैन धर्मजीत ने रेड सिग्नल देकर ट्रेन रुकवाई तो लोग नीचे आ गए
और ट्रेन के डिब्बों की हालत देख सभी दंग रह गए।

इसी दौरान गेट मैन फायर इंस्टीग्यूसर लेकर दौड़कर इंजन के पास पहुंचा
और इंजन में लगी आग बुझाई।
हालांकि आग बहुत धीमी थी इससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
डीआरएम पीआरओ राजन सिंह ने बताया कि इंजन के आयल टैंक में खराबी की जानकारी मिली है।
