शराबी पुत्र ने पिता की कर दी हत्या

0
सलेमपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव चकरवा में एक शराबी पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी हैं, पिता ने शराब पीने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था।

शराबी पुत्र ने

बताया जाता है कि चकरवा गांव निवासी गोरख प्रसाद गांव ही स्थित जनता इंटर कॉलेज चकरवा में चपरासी के पद से रिटायर हुए थे,
जिसके बाद उन्होंने अपनी चार कट्ठे की जमीन बेची थी। जिसको लेकर उनका बड़े पुत्र राजकुमार से विवाद था।
इसी क्रम में मंगलवार रात उनके पुत्र राजकुमार ने शराब पीने के लिए पिता से पैसे की मांग जिसे देने से गोरख यादव ने मना कर दिया,
जिसके बाद गुस्साए उनके बेटे ने लाठियों से ताबड़तोड़ हमला करके उनको मरणासन्न कर दिया,
जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में उन्हें लेकर सलमेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए जंहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जिसके बाद परिजन उनके अंतिम संस्कार की तैयारी आज सुबह कर रहे थे कि किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी,
जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस तो राजकुमार अपने परिवार सहित फरार हो गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि मृतक के बेटी की तहरीर पर पुत्र राजकुमार के ख़िलाफ़
हत्या का मुकदमा दर्ज कर किया। जल्द ही दोषी को पकड़ा जाएगा पुलिस का यह कहना है

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More