छुट्टा पशुओं से परेशान किसान नही हो रहा कोई समाधान,पशु आश्रय केन्द्र के प्रति जिम्मेदार है उदासीन

0
रुद्रपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र की लगभग सभी ग्राम सभाओं के किसानो के सामने इन दिनों सबसे बड़ी समस्या छुट्टा आवारा पशु की है।
धान की नर्सरियों को बर्बाद होते निहारने के शिवाय कोई उपाय नही सूझता जब कि

 

कई जिम्मेदार अफ़सर पशुओं की सुरक्षा व्यवस्था की बागडोर सम्भालने की जिम्मा भी ले रखे है।
कई ग्राम सभाओं में पशु आश्रय केंद्र भी बनाया गया फिर भी हर गांव के सिवान खेतों में पच्चास की झुण्ड में छुट्टा घुमक्कड़ व
आवारा पशु नर्सरी को भारी नुकसान पहुचा रहे तांग आकर बेलकुंडा करमेल बर्दगोनिया अवधपुर सेखुई जोगम भृगुसरी बनिएनी रनीहवा के किसानों में
भारी आक्रोश है। शासन के निर्देश पर भी जिले से लेकर तहसील से लेकर खण्ड विकास अधिकारी तक के कानों पर जूं तक नही रेंग रहे है।
इसे प्रशासन की उदासीनता कहें या संरक्षण की इस पर कोई भी छोटे से लेकर बड़े अफसर तक कोई भी ध्यान नही दे रहा है।
यदि धान के रोपाई के समय भी इनका आतंक इतना ही रहा तो एक तो मौसम की मार दूसरा आवारा पशुओं का तो किसान निश्चित ही
भुखमरी के कगार पे चला जायेगा। आक्रोशित ग्रामीणों किसानों में पूर्व प्रधान श्रीपति निषाद, रामबली यादव, महेश मणि,
जगदीश यादव, रामअवध मल्ल, संतोष विश्वकर्मा, रामु शर्मा, प्रेम कुमार, मुफलिश आदि ने जनांदोलन की चेतावनी दी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More