बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामले में भाजपा नेताओं की भूमिका शक के दायरे में: मंत्री पी सी शर्मा

0
भोपाल। राजधानी की मांडवा बस्ती में 9 जून को बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामले में प्रदेश सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि

मंत्री पी सी शर्मा

उन्हें इस पूरे मामले में भाजपा नेताओं की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। भाजपा नेताओं ने ही आरोपी को पीड़ित परिवार के बगल में झुग्गी दिलाई थी।
आखिर ऐसा कौन सा कारण है कि घटना के बाद से भाजपा नेता वहां बार-बार जा रहे हैं। उन्होंने कहा किसरकार इस एंगल से भी मामले की जांच करा रही है।
पीसी शर्मा रविवार को भोपाल में प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 6 महीने पूरे होने पर 17 जून को होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी मीडिया को दे रहे थे।
जब उनसे भाजपा द्वारा शुरू किए गए ‘बेटी बचाओ अभियान’ के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि भाजपा 15 साल तक सत्ता में रही।
इन 15 सालों में प्रदेश में दुष्कर्म की हजारों घटनाएं हुई। उस समय भाजपा ने ऐसा कोई अभियान क्यों नहीं शुरू किया।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रविवार को कोटरा सुल्तानाबाद में बेटी बचाओ अभियान की शुरुआत की। इसे शिवराज सिंह ने गैर राजनीतिक बताते हुए समाज के सभी लोगों से जुड़ने की अपील की है।
पीसी शर्मा ने कहा कि जिस दिन से घटना हुई उस दिन से बस्ती में भाजपा नेताओं सहित पूर्व मुख्यमंत्री कई दफा जा चुके हैं।
कभी वो पीड़ित परिवार से मिलने जाते हैं तो कभी घरना देने और कैंडल मार्च में शामिल होने। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी घटना भाजपा द्वारा प्रायोजित लगती है।
आज पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश भर में समितियां बनाने की बात कर रहे हैं, जबकि ये काम तो सरकार का है। वो कौन होते हैं समितियां बनाने वाले।
शर्मा ने कहा कि 17 जून को मुख्यमंत्री कमलनाथ के 6 माह पूरे हो रहे हैं। इसमें हमें सिर्फ 3 माह काम करने के मिले।
आचार संहिता के चलते हम ज्यादा काम नही कर पाए, लेकिन जो दिन मिले हमने उन दिनों में ज्यादा से ज्यादा काम किए।
इस महीने के अंत तक किसानों के ऋण माफी होनी है। इसकी प्रक्रिया शुरू होगी। यह प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी जब तक 55 लाख किसानों का कर्जमाफी नही हो जाता।
मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि 17 जून को सभी जिलों में विधायक या कांग्रेस जिला अध्यक्ष जनता के बीच जाकर सीएम कमलनाथ के कामों को उनके वचनों को बताएंगे।
21 लाख किसानों के कर्ज माफी की जानकारी देंगे। जल संरक्षण को लेकर ट्रस्ट बनाया जा रहा है। पुरानी नदियों के संरक्षण को लेकर ट्रस्ट बनाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि सभी 52 जिलों में एयर पट्टी बनेगी।पी
पी सी शर्मा ने बताया कि शनिवार को दिल्ली में हुई नीति आयोग की बैठक में सीएम कमलनाथ ने किसानों का मुद्दा उठाया था।
सीएम ने किसानों के हित को लेकर चर्चा की। नदियों के पुनरुद्धार, भोपाल को इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने के साथ साथ  फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने भी मांग की गई।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More