देवरिया: खडंजा अवरूद्ध करने से रोकने पर दबंगो ने चार लोगो को पीटा, एक गंभीर
पथरदेवा/देवरिया। तरकुलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत बरइपटटी मे सरकारी खडंजे को
अवरूद्ध करने से रोकने पर दबंगो ने चार लोगो को पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है।
जिसकी लिखित शिकायत कुछ दिन पहले जिले के आला अधिकारियो को ग्राम पंचायत के कुछ संभ्रांत लोगो द्वारा किया गया था।
जिसको जिले आला अधिकारी नजर अंदाज कर दिया।जिसकी वजह से शनिवार को
दबंगो ने सरकारी खड़ंजा को अवरूद्ध करके उस पर अल्वेसटर डाल रहे थे।
उसी दौरान ग्रामपंचायत निवासी ने इसका विरोध किया जिसपर कुछ दबंगो ने बुधिचन्द गोड, मंटू गोड,
सलहंती देवी, मधुवाला देवी को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
जिससे बुधिचन्द गम्भीर रूप से घायल हो गया।
आनन-फानन मे ग्रामीणों ने घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा पहुचाया।
चिकित्सको ने गम्भीर हालात को देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जहा गम्भीर रूप से घायल बुधिचन्द जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है।
लोगो का कहना है कि जिले के आला अधिकारियो कि लापरवाही कि
वजह से यह मामला विकराल रूप ले लिया है।विगत दो माह पूर्व इस मामले में
थानाध्यक्ष तरकुलवा जितेन्द्र कुमार तिवारी को लिखित सूचना दिया गया।
जिसपर तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष तरकुलवा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए
मौका मुआयना किया व दबंगो को रास्ते पर निर्माण कार्य को बन्द कराया।
लेकिन फिर दबंगो के द्वारा दलालो के सह पर शनिवार को फिर कार्य शुरू कर दिया।
जिसके कारण हुई मारपीट में एक कि स्थिति गम्भीर बनी हुई है।
खबर लिखे जाने तक थाने में तहरीर नही दिया गया था।
देवरिया: मनबढ़ों ने कोचिंग पढ़ने गए युवक की पीट-पीट कर दी हत्या