पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिए जाएं बच्ची के कातिल: साध्वी प्राची

0
मासूम बच्ची की हत्या के मामले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) लीडर साध्वी प्राची ने गुस्सा जाहिर किया है।
शनिवार (8 जून, 2019) को प्रदेश के बागपत में वीएचपी नेता ने कहा कि
ढाई साल की मासूम के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
उन्होंने कहा, ‘दोषियों पर पेट्रोल डालकर उन्हें जिंदा जला दिया।’
प्राची ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मांग करते हुए कहा कि
बदमाशों का नहीं बल्कि बलात्कारियों का एनकाउंटर किया जाए।
बता दें कि साध्वी के अलावा पीड़िता की मां ने सीएम योगी और
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर मांग की है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।
उन्होंने कहा कि अगर दोषियों को सात साल की सजा दी गई तो
वो जेल से छूटकर अपराध के लिए प्रोत्साहित होंगे।
गौरतलब है कि पैसे के लेन-देन को लेकर हुई विवाद में ढाई साल की बच्ची की हत्या कर शव कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया।
पीड़िता के पिता की शिकायत के बाद जाहिद और असलम नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में डीजीपी (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि
फास्ट ट्रैक बेसिस पर जांच करने के लिए फॉरेंसिक साइंस टीम, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और
एक्सपर्ट्स की एक-एक टीम को भी शामिल किया जाएगा।
इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
घटना पर देशभर में बढ़ते तनाव के चलते शुक्रवार (7 मई, 2019) को इंस्पेक्टर केपी सिंह चहल सहित
पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।
आरोप है कि उन्होंने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखने, खोज और
हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही बरती।
मामले में पुलिस ने अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
खबरों के मुताबिक बच्ची के पिता ने करीब दस हजार रुपए का कर्ज लिया था।
पिता कर्ज नहीं चुका पाए तो आरोपियों ने उनकी बेटी को अगवा कर लिया और
तीन दिन बाद इलाके के कूड़ाघर में बच्ची का शव मिला।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची की गला घोंटकर हत्या की गई।
अलीगढ़ हत्याकांड: बच्ची के घरवालों ने कहा- 24 घंटे के अंदर आरोपियों को नही दी फांसी तो थाने के सामने कर लेंगे खुदकुशी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More