यूपी में BJP के इन MLA का कट सकता है टिकट! तरुण चुघ, सीएम योगी ने प्रदेश स्तरीय बैठक में कर दिया साफ

राष्ट्रीय जजमेंट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) का काम कमजोर है, वहां के विधायकों के टिकट पर खतरा मंडराने लगा है। पार्टी नेतृत्व ने ऐसे जनप्रतिनिधियों को दो टूक शब्दों में चेताया है कि या तो वे चुनाव लड़ने की इच्छा स्पष्ट करें या फिर एसआईआर के काम में पार्टी के साथ किसी तरह का धोखा न करें। यह सख्त संदेश रविवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित भाजपा की प्रदेश स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक में दिया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ इस मामले में स्थिति स्पष्ट कर दिया है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने बैठक की अध्यक्षता की। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) तरुण चुघ मौजूद रहे। बैठक में एसआईआर को लेकर कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को अगले पांच दिनों तक सभी काम छोड़कर केवल वोट बढ़ाने के अभियान में जुटने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री की चेतावनी
यूपी भाजपा की प्रदेश स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कम वोटों के अंतर से चुनाव जीतने या हारने वालों को चेताया। उन्होंने कहा कि एसआईआर जैसे कार्यों में की गई लापरवाही सीधे चुनाव परिणामों को प्रभावित करती है। इसलिए सभी जनप्रतिनिधियों और संगठन से जुड़े लोगों को पूरी गंभीरता के साथ इस अभियान में जुटना होगा।
सीएम ने प्रदेश की उन विधानसभा सीटों का ब्योरा भी बताया, जहा एसआईआर का काम अपेक्षा से कम हुआ है। इसमें लखनऊ जिला भी शामिल है। सीएम ने कहा कि एसआईआर के काम में जुट जाएं। सभी बूथों पर टेबल लगे। हर बूथ पर वोटर लिस्ट पहुंचा दें, जिससे असली और फर्जी वोटर का मिलान हो।
तरुण चुघ ने गिनाए फायदे
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि एसआईआर के तहत अभी जो मेहनत की जा रही है, उसका लाभ अगले 20 वर्षों तक मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले आठ विधानसभा और लोकसभा चुनाव इसी मतदाता सूची के आधार पर होंगे। यही सूची भविष्य में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिन जिलों में एसआईआर पर अपेक्षाकृत कम काम हुआ है, वहां यह मानकर चला जाए कि जनप्रतिनिधि चुनाव न लड़ने के मानसिकता से काम कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिसे चुनाव नहीं लड़ना है, वह मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री को स्पष्ट रूप से बता दे, लेकिन एसआईआर में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
UP BJP Meeting CM Yogi Message1

26 दिसंबर तक अंतिम मौका
तरुण चुघ ने कहा कि 26 दिसंबर तक वोट बढ़ाने का पूरा अवसर है। उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि यह सोचकर कतई न बैठें कि इसके बाद फिर तारीख बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि जो काम अब नहीं हुआ, वह बाद में भारी नुकसान पहुंचा सकता है।
विधायक, सांसद ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक तय करने में अहम भूमिका निभाएगी।

फर्जी वोटरों पर कड़ा प्रहार
बैठक में फर्जी वोटरों को हटाने पर खास जोर दिया गया। तरुण चुघ ने कहा कि कई स्थानों पर स्थिति यह है कि एक ही मकान में 50 से 80 वोट दर्ज हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एक पिता है और 15 माताएं हैं, यानी एक ही व्यक्ति को कई लोगों ने अपना पिता दर्ज करा रखा है। ऐसे तमाम फर्जी नामों को मतदाता सूची से बाहर करना जरूरी
राष्ट्रीय महामंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रक्रिया समझाते हुए कहा कि सरल ऐप पर जाकर संदिग्ध वोटरों को चिन्हित करें। ऐसा करते ही मोबाइल पर पीडीएफ बन जाएगी, जिसके आधार पर फॉर्म-7 के जरिए फर्जी वोटरों पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। वहीं नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए फॉर्म-6 भरने पर भी जोर दिया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More