3 अफेयर में टूटी हदें! ₹4000 डेली कमाने वाला फिजियोथेरेपिस्ट कैसे बना सरकारी अस्पताल का चोर

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस ने एक ऐसे फिजियोथेरेपिस्ट को गिरफ्तार किया है, जो अपनी तीन प्रेमिकाओं के शौक पूरे करने के लिए शातिर चोर बन बैठा। गिरफ्तार हुआ ये फिजियोथेरेपिस्ट हर दिन 3 से 4 हजार रुपये की कमाई करता था। प्रेमिकाओं के शौक पूरे करने के लिए उसने एक सरकारी अस्पताल में चोरी की की और पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद जब एएसपी ने उससे सवाल-जवाब किए, तो उसके बेखौफ जवाब सुनकर खुद अफसर भी मुस्कुरा उठे।
मामला शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र का है। भूरा खुर्द गांव के रहने वाले शराफत अली का बेटा आसिफ अली गांव के पास ही एक प्राइवेट फिजियोथेरेपी क्लिनिक चलाता है। खेती-किसानी से जुड़े परिवार से आने वाला आसिफ पढ़ाई में भी पीछे नहीं है। उसने झारखंड की कैपिटल यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की और फिर अपने पेशे के जरिए अच्छी-खासी आमदनी करने लगा।
क्लिनिक चलाते-चलाते आसिफ की जान-पहचान आसपास के गांवों की तीन युवतियों से हो गई। इलाज के बहाने शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्रेम-संबंधों में बदल गई। आसिफ के तीन-तीन अफेयर एक साथ चलने लगे। शुरुआत में तो सब कुछ सामान्य था, लेकिन वक्त के साथ प्रेमिकाओं के खर्च बढ़ते चले गए। बाहर घूमना, खाना-पीना और दूसरे शौक पूरे करना आसिफ की कमाई पर भारी पड़ने लगा।
हालात ऐसे बन गए कि रोजाना लगभग चार हजार रुपये कमाने के बावजूद उसकी जेब खाली रहने लगी। इसी दौरान उसने सहारनपुर निवासी अपने दोस्त सचिन से संपर्क किया। दोनों ने मिलकर जल्दी पैसा कमाने के लिए गलत रास्ता चुन लिया। निशाने पर आया एक सरकारी अस्पताल, जहां से महंगे मेडिकल उपकरण चोरी करने की योजना बनाई गई।
सरकारी अस्पताल से चुराए 24 उपकरण
8 दिसंबर की रात दोनों ने बलत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सेंध लगाई। आसिफ ने अपने दोस्त के साथ मिलकर सरकारी अस्पताल से नेबुलाइजर मशीन, एलईडी टीवी और मीटर समेत कुल 24 उपकरण चोरी कर लिए। अगले दिन अस्पताल की तरफ से थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और चोरों की पहचान हो गई। मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी सबूतों के आधार पर पुलिस आसिफ और सचिन तक पहुंच गई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

‘बस तीन ही गर्लफ्रेंड हैं सर’
गिरफ्तारी के बाद एएसपी सुमित शुक्ला ने जब आसिफ से पूछा कि आखिर चोरी की वजह क्या रही, तो उसने बिना झिझक बताया कि साहब तीन गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करना उसकी मजबूरी बन गई थी। एएसपी ने पूछा कि कितनी गर्लफ्रेंड हैं, तो आसिफ बोला, बस तीन ही हैं सर। उसका जवाब सुनकर माहौल कुछ देर के लिए हंसी से गूंज उठा। पुलिस ने चोरी का सारा सामान, वारदात में इस्तेमाल की गई कार और मोबाइल फोन बरामद कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More