शास्त्री नगर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले तीन मास्टरमाइंड सहित 32 गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की सराय रोहिल्ला थाना टीम ने ऑपरेशन साइहॉक 2.0 के तहत शास्त्री नगर में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर बड़ा खुलासा किया। यह गिरोह बंद या डिफॉल्ट इंश्योरेंस पॉलिसी वाले लोगों को आकर्षक स्कीम और एजेंट कमीशन रिफंड का लालच देकर ठगता था। पुलिस ने तीन मास्टरमाइंड नजर अब्बास, रवि और विक्की ठाकुर सहित 29 टेलीकॉलर्स (23 महिलाएं और 6 पुरुष) को गिरफ्तार किया। जब्त सामान में 45 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, ग्राहक रिकॉर्ड और 3.5 लाख रुपये नकद शामिल हैं।

उत्तर जिले के डीसीपी राजा बंठिया ने बताया कि ऑपरेशन साइहॉक 2.0 के तहत साइबर क्राइम के संगठित नेटवर्क को तोड़ने के लिए गुप्त सूचनाओं पर काम किया जा रहा था। 9 दिसंबर को सराय रोहिल्ला थाने में सूचना मिली कि शास्त्री नगर में फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है। इंस्पेक्टर विकास राणा के नेतृत्व में एसआई केएल कुलदीप, एसआई पंचम कुमार, एचसी संदीप, एचसी राम बाबू, एचसी अनुज, एचसी दीपक त्यागी और एचसी अमित की टीम गठित की गई। एसीपी अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में टीम ने आगे जानकारी जुटाई और छापा मारा।

छापे में घर में बड़ी संख्या में लोग ग्राहकों को कॉल करते पाए गए। पुलिस को देखते ही उन्होंने कॉल काट दिए। कॉल सेंटर का मालिक नजर अब्बास कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह बंद या डिफॉल्ट पॉलिसी वाले ग्राहकों का डेटा इस्तेमाल कर उन्हें नई आकर्षक पॉलिसी, पुरानी पॉलिसी के लाभ या एजेंट कमीशन रिफंड का लालच देता था। रुचि दिखाने पर टेलीकॉलर्स विवरण सुपरवाइजर रवि और विक्की को भेजते, जो पेमेंट लिंक भेजकर ठगी करते। नजर अब्बास पिछले छह महीने से यह सेंटर चला रहा था और 23 महिलाओं व 6 पुरुषों को टेलीकॉलर रखा था।

डीसीपी ने बताया कि टीम ने 45 मोबाइल (फेक आईडी पर सिम), एक लैपटॉप, अटेंडेंस रजिस्टर, चार ग्राहक रजिस्टर, एचडीएफसी चेक बुक और 3.5 लाख नकद बरामद किए। सराय रोहिल्ला थाने में 10 दिसंबर को धारा 319(2)/318(4)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। बरामद मोबाइल से पैन इंडिया साइबर पोर्टल पर दर्ज पांच शिकायतें लिंक हुईं। और पीड़ितों की पहचान की जा रही है। फेक आईडी पर सिम देने वाले और डेटा सप्लाई करने वाले अभी फरार हैं। गिरोह के सदस्यों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More