राष्ट्रीय जजमेंट
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में लोहियानगर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ब्यूटी पार्लर संचालिका ने निलंबित दारोगा पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने, रंगदारी मांगने और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दारोगा स्नेह प्रकाश आजाद और उसके साथी को गिरफ्तार तो किया, लेकिन शुरुआती जांच में बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है।
पीड़िता के मुताबिक आरोपी की पत्नी उसके ब्यूटी पार्लर में आती थी। इसी दौरान उससे दारोगा की बातचीत शुरू हुई। आरोप है कि इसी पहचान का फायदा उठाकर दारोगा उस पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। इतना ही नहीं उसने 10 हजार रुपये की रंगदारी भी मांगी। पीड़िता ने मजबूरी में पांच हजार रुपये उसके खाते में जमा भी कर दिए, जिससे उसके दावे और पुख्ता हो जाते हैं।
दारोगा पर स्कूटी जलाने का भी आरोप
29 नवंबर को आरोपी दारोगा दो साथियों के साथ पीड़िता के घर पहुंचा। कथित तौर पर शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर उसने घर के बाहर खड़ी स्कूटी और बाइक में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इसके बाद पीड़िता ने लोहियानगर थाने में दुष्कर्म के प्रयास, आगजनी, रंगदारी व धमकी देने समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।
पीड़िता ने इसे लेकर लोहियानगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि पुलिस शुरू से ही दारोगा को बचाने में लगी है। केस डायरी के शुरुआती पन्नों से ही दुष्कर्म के प्रयास और रंगदारी की धाराएं हटा दी गईं। यही वजह रही कि आरोपी दारोगा को कोर्ट से अंतरिम जमानत आसानी से मिल गई।
मेरठ से बागपत हुआ ट्रांसफर
आरोप है कि सोमवार को भी दारोगा ने पीड़िता के घर पहुंचकर धमकी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दारोगा सहित उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि स्नेह प्रकाश आजाद 2019 बैच का दारोगा है। मेरठ में तैनाती के दौरान पार्लर संचालिका की शिकायत के बाद उसे बागपत ट्रांसफर कर किया गया था। वर्तमान में वह निलंबित चल रहा है।
पीड़ित ने कहा कि धमकियों के सबूत थे, रकम ट्रांसफर का रिकॉर्ड था और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी तो गंभीर धाराएं क्यों हटाईं? उन्होंने कहा कि थाना पुलिस दरोगा को बचाने में जुटी है।
मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि दारोगा और उसके साथी को अदालत ने पहले रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। इसके बाद वकीलों की बहस पूरी होने पर कोर्ट ने दोनों को अंतरिम जमानत दे दी। यह कार्रवाई ब्यूटी पार्लर संचालिका की तहरीर के आधार पर दर्ज हुए मुकदमे में की गई। बागपत एसपी सूरज राय ने बताया कि दारोगा स्नेह प्रकाश आजाद हाल ही में ट्रांसफर होकर बागपत आए थे और फिलहाल लाइन में तैनात थे। दर्ज मुकदमे को देखते हुए उनके निलंबन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
Comments are closed.