मुंडका में रिहायशी इलाके में चल रहा था अवैध LPG सिलेंडर रिफिलिंग का कारोबार, 563 सिलेंडर जब्त, 5 गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच सेंट्रल रेंज ने मुंडका के स्वर्ण पार्क इलाके में चल रहे बड़े पैमाने पर अवैध LPG सिलेंडर रिफिलिंग रैकेट को ध्वस्त कर दिया है। घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में घरेलू सिलेंडरों से गैस चुराकर व्यावसायिक सिलेंडर भरने का यह खतरनाक धंधा न सिर्फ जानलेवा था बल्कि आवश्यक वस्तु कानून का भी उल्लंघन कर रहा था। छापे में 563 अवैध सिलेंडर, 15 इलेक्ट्रॉनिक फिलिंग मशीनें, वजन मशीनें और सीलिंग सामग्री बरामद हुई, साथ ही सप्लाई के लिए इस्तेमाल वाहन जब्त कर लिए गए।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर एसआई मोहित असीवाल, एसआई दिनेश, एएसआई उमेश, एएसआई दीपक, हेड कांस्टेबल अश्वनी, पंकज और अजय यादव की टीम ने साई लॉजिस्टिक्स गोदाम पर छापा मारा। फूड सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और खतरनाक सामग्री संभाली। जांच में पता चला कि आरोपी घरेलू सिलेंडरों से गैस निकालकर व्यावसायिक दरों पर बेच रहे थे, बिना किसी सुरक्षा उपाय के।

मौके पर पकड़े गए आरोपी राम निवास (गोदाम मैनेजर), अवनीश और मनोज कुमार (रिफिलिंग स्टाफ), अर्जुन और शाहरुख खान (लोडर) ने पूछताछ में मास्टरमाइंड विनोद कुमार (पीरा गढ़ी कैंप निवासी) का नाम लिया। विनोद का पीछा कर रहे हैं और उसके सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश करने की कोशिश हो रही है। बरामद सामान में महिंद्रा मैक्स पिक-अप और हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी शामिल हैं।

इंस्पेक्टर विनय कुमार के नेतृत्व में एसीपी राजबीर मलिक की निगरानी में चली इस कार्रवाई ने इलाके वालों को बड़ी राहत दी है। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों को धारा 287/288/61(2)/3(5) बीएनएस और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 7 के तहत बुक किए गए हैं। आगे की जांच में विनोद की गिरफ्तारी और पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ होगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More