इटली से फेलोशिप हासिल कर डॉ. के.पी. सक्सेना ने बढ़ाया शाहजहाँपुर का गौरव

अब दिल्ली-लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा: शाहजहाँपुर में शुरू होगी अत्याधुनिक लेज़र डेंटिस्ट्री

इटली यूनिवर्सिटी की फेलोशिप पाने वाले यूपी के एकमात्र डॉक्टर बने डॉ. सक्सेना

राष्ट्रीय जजमेंट
आदर्श मिश्रा

शाहजहाँपुर। महानगर के वरदान लेज़र डेंटल क्लीनिक के डॉ. के.पी. सक्सेना ने शाहजहाँपुर का नाम राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन किया है। डॉ. सक्सेना को इटली की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ़ पिकासो द्वारा लेज़र डेंटिस्ट्री में फेलोशिप की उपाधि प्राप्त हुई है। यह उपाधि पांडुचेरी के कड्डोलर जिले में आयोजित छह दिवसीय प्रशिक्षण, लेक्चर, प्रेजेंटेशन और परीक्षा के बाद प्रदान की गई। इस परीक्षा का संचालन इटली यूनिवर्सिटी की कोर्स डायरेक्टर सुगन्या सेल्वगम ने किया। इस कार्यक्रम में कन्याकुमारी, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, वेल्लोर और केरल से डॉक्टर शामिल हुए, जबकि उत्तर प्रदेश से एकमात्र डॉक्टर के रूप में डॉ. के.पी. सक्सेना ने सफलता हासिल की और फेलोशिप प्राप्त कर महानगर शाहजहाँपुर का गौरव बढ़ाया।

फेलोशिप मिलने के बाद डॉ. सक्सेना ने बताया कि परिवार और बड़ों के आशीर्वाद से उन्हें यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि लेज़र डेंटिस्ट्री आज विदेशों और बड़े महानगरों में तेजी से विकसित होती तकनीक है, जहाँ जटिल से जटिल उपचार बिना खून निकाले और बिना टांके लगाए किए जाते हैं। अब वही अत्याधुनिक तकनीक शहर शाहजहाँपुर में उपलब्ध होगी, जिससे मरीजों को दिल्ली, लखनऊ या अन्य बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

डॉ. सक्सेना ने जानकारी दी कि उनके पास 980, 810 और 660 नैनोमीटर वेवलेंग्थ वाली उन्नत लेज़र मशीन उपलब्ध है, जिसके जरिए कई गंभीर दंत एवं मुख रोगों का सटीक इलाज संभव होगा। फोटोबायोमॉड्यूलेशन थेरेपी के बारे में उन्होंने बताया कि यह एक प्रकार की वैज्ञानिक सिकाई है, जो शरीर के टिश्यू में मौजूद माइटोकॉन्ड्रिया पर असर डालकर अंदरूनी दर्द में तुरंत राहत देती है। इस तकनीक की मदद से जबड़े से कट-कट की आवाज, लगातार सिरदर्द, मुख की मांसपेशियों में दर्द, बेल्स पाल्सी, ट्राइजेमिनल न्यूरैल्जिया, मुँह कम खुलना, जटिल पायरिया, दाँतों की नस का एक दिन में किया जाने वाला आरसीटी, कान में सीटी बजना, मुँह के सफेद दाग, बच्चों के दाँत देर से निकलना, मसूड़ों का अवरोध, अक्ल दाढ़ की समस्या और दंत इंप्लांट से जुड़ी जटिलताओं का सफल इलाज संभव होगा।

डॉ. सक्सेना ने गर्व के साथ कहा कि अब शाहजहाँपुर के मरीजों को बड़े शहरों की ओर देखने की आवश्यकता नहीं है। अत्याधुनिक लेज़र सर्जरी और फोटोबायोमॉड्यूलेशन थेरेपी के माध्यम से शहर में ही विश्वस्तरीय दंत चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध होंगी, जिससे मरीजों को सटीक, सुरक्षित और दर्दरहित उपचार मिलेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More