देवर को कमरे में बुलाकर प्राइवेट पार्ट काटा, भाभी ने उजाड़ दी मेरी दुनिया, कटा हुआ लिंग जुड़ने पर बोला योगेश

राष्ट्रीय जजमेंट

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बरहन क्षेत्र में दिवाली की रात सामने आए सनसनीखेज मामले में अब पीड़ित इंजीनियर के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। करीब एक माह पहले हल्द्वानी स्थित एक सीमेंट कंपनी में कार्यरत 28 वर्षीय केमिकल इंजीनियर योगेश पर उसकी भाभी अर्चना ने हमला किया था, जिसमें उसका गुप्तांग गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। घटना के बाद परिवारजन उसे तुरंत दिल्ली के एम्स अस्पताल ले गए। जहां विशेषज्ञों की टीम ने लंबी सर्जरी के बाद उसके अंग को पुनर्स्थापित किया। अब वह चीख चीखकर दहाड़े मार रहा है कि भाभी ने मेरी दुनिया उजाड़ दी।

डॉक्टरों ने परिजन को बताया कि ऑपरेशन सफल रहा है और अंग को जोड़ दिया गया है। वह पहले की तरह ही काम करेगा, मगर होश में आने के बाद से ही योगेश बेहद परेशान और दुखी है। इधर, चिकित्सकों के अनुसार अगले कुछ महीनों में ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि रक्त प्रवाह, संवेदनशीलता और कार्यक्षमता किस हद तक लौट पाती है। पीड़ित अभी भी अस्पताल की निगरानी में है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

क्या हुआ था दिवाली की रात
घटना दिवाली की रात की है। 19 अक्टूबर को योगेश अपने गांव बरहन, खेड़ी अड़ू आया था। यहां रहने वाली कंचन देवी के छह बेटे हैं। पांचवें नंबर का बेटा योगेश हल्द्वानी में अल्ट्राटेक कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम करता है। दिवाली की छुट्टियों में वह रविवार को घर आया था। सोमवार को घर में पूजा के बाद रात 11 बजे सब सो गए थे, तभी रात में भाभी ने उसे अपने कमरे में बुलाया। इसके बाद योगेश की चीखने की आवाज आई। वह कमरे से बाहर आया तो खून से लथपथ था। उसके प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। उसे एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां से उसे गंभीर हालत में दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया गया था।

नवंबर में होनी थी शादी
आरोपी देवरानी के खिलाफ जेठानी ने थाने में तहरीर दी थी। जेठानी ने तहरीर में लिखा था कि देवरानी अर्चना देवर की शादी अपनी बहन से कराने का दबाव डाल रही थी। इसको लेकर उसने देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया। ग्रामीणों ने बताया था कि योगेश शिक्षित हैं। अच्छी कंपनी में नौकरी करते हैं। भाभी अपनी छोटी बहन से उसकी शादी करवाना चाहती थी, जबकि योगेश की शादी मैनपुरी से तय हो गई थी। नवंबर 2025 में शादी होने वाली थी।

बरहन थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की सभी परिस्थितियों की जांच कर रही है। आरोपी महिला से भी पूछताछ की जाएगी और केस में आगे की कार्रवाई चिकित्सा रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More