राष्ट्रीय जजमेंट
झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में लड़की की तबीयत सही करने के बाहने तांत्रिक उसको बंद कमरे में ले गया और सारे कपड़े उतरवाए दिए। इसके बाद भूत-प्रेत का डर दिखाकर नींबू काटकर लड़की के पूरे शरीर पर रगड़ा और अश्लील हरकतें कीं। पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
झांसी जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र में एक अंधविश्वास के नाम पर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई। यहां एक 12 साल की लड़की की अचानक तबीयत बिगड़ गई। घरवालों ने मध्य प्रदेश के निवाड़ी के रहने वाले तांत्रिक हरवजन को बुलाया। लड़की के पिता के अनुसार, तांत्रिक हरवजन को गांव में झाड़-फूंक के लिए बुलाया जाता रहा है। जिसके चलते उस पर भरोसा करके बुलाया। पिता ने बताया कि तांत्रिक हरवजन आया और उसने घर के अंदर बने एक कमरे में बेटी को ले गया। हम सभी को आंगन में बैठने के लिए कहा।
बेटी को कमरे में लेकर जाकर दरवाजा बंद कर दिया। तांत्रिक ने भूत-प्रेत का साया बताते हुए उसके सारे कपड़े उतरवाए दिए। इसके बाद उसने नींबू काटा और उसके सारे शरीर पर रगड़ा। यही नहीं उसने अश्लील हरकतें कीं। जब तांत्रिक हदें पार करने लगा तो लड़की ने चिल्लाना शुरू कर दिया और विरोध किया। आवाज सुनकर परिजन अंदर पहुंचे और कमरे का दरवाजा खोलने के लिए पीटने लगे। इससे डर कर तांत्रिक कमरे के दूसरे दरवाजे से भाग गया।
Comments are closed.