राष्ट्रीय जजमेंट
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी कोर्ट ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 18 दिसंबर को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है। दरअसल, कांग्रेस सांसद के खिलाफ दायर मामले की सुनवाई एक बार फिर टल गई है। राहुल गांधी और उनके वकील शुक्रवार को भी अदालत में पेश नहीं हुए, जिससे विशेष जज, एमपी-एमएलए कोर्ट यजुर्वेद विक्रम सिंह ने कार्यवाही आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी। कोर्ट ने साफ कहा है कि अगली तारीख पर राहुल गांधी या उनके अधिवक्ता का कोर्ट में उपस्थित होना अनिवार्य है, तभी मामले की प्रगति संभव हो पाएगी।
Comments are closed.