राष्ट्रीय जजमेंट
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पूर्वी सीमा पार से ओडिशा में एक नाबालिग बांग्लादेशी लड़की की तस्करी करने के आरोपी 10 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष दाखिल आरोपपत्र में एजेंसी ने आरोपियों पर नौकरी का वादा कर लड़की को बहलाने-फुसलाने और फिर पैसा कमाने के लिए उसे अनैतिक तस्करी में धकेलने का आरोप लगाया है।
एनआईए ने जांच के दौरान पाया कि आरोपियों ने पीड़िता के परिवार की खराब वित्तीय स्थिति का फायदा उठाया। इस मामले में एक बड़े मानव तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। एनआईए के बयान में कहा गया है कि शुरुआत में ओडिशा पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अदालत में दो आरोपपत्र दाखिल किए।
इसे भी पढ़ें: गंभीर के पिच वाले बयान पर पुजारा का पलटवार: बोले, ‘गौती भाई से असहमत हूं’
Comments are closed.