शादी समारोह में बारातियों और घरातियों में हुई जमकर मारपीट, दूल्हे के चचेरे भाई की मौत और 3 घायल

राष्ट्रीय जजमेंट 

अलीगढ़/आगराः अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान बवाल हो गया. जयमाला के बाद दावत के दौरान वधू पक्ष और वर पक्ष में विवाद हो गया. जिसमें वधू पक्ष ने लाठी-डंडों से वर पक्ष के लोगों की बेरहमी से पिटाई की. मारपीट में दूल्हे के चचेरे भाई की मौत हो गई और 3 लोग घायल हैं. पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य कई लोगों से पूछताछ चल रही है. जिसकी खबर जब आगरा में परिजन को ​हुई तो परिवार में कोहराम मच गया. परिजन का आरोप है कि दूल्हा लापता है. युवक की मौत की खबर से मां सदमे में आ गई. शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं.

अतरौली पुलिस की मुताबिक, मढ़ौली स्थित एक फार्म हाउस में जगतपुर निवासी रणजीत सिंह की बेटी निशा और आगरा के सीता नगर निवासी इंजीनियर राहुल की शादी शुक्रवार को थी. देर रात करीब 11.30 बजे घुड़चढ़ी के बाद बारातियों और गांव के कुछ लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई. दूल्हे राहुल के चचेरे भाई देवेंद्र चौधरी ने बताया कि जयमाल के बाद वह आगरा लौटने के लिए बारात की बस में बैठा था. तभी चचेरे भाई विनय (29) के साथ कुछ लोग मारपीट कर दी. इस पर वह दुर्ग सिंह, सोनवीर और मनवीर दौड़कर उसे बचाने पहुंचे. करीब 10-15 लोग लाठी-डंडे लेकर विनय को पीट रहे थे. विनय के सिर पर लगातार डंडे मारे. उसके जमीन पर गिरने पर भी पीटते रहे. उसकी हालत बेहद खराब थी.

विनय को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौली ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान विनय की मौत हो गई. घटना में तीन और लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल भेजा गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत कराया. पुलिस ने बताया कि रात को ही हालात को नियंत्रण में ले लिया गया था.

क्षेत्राधिकारी अतरौली राजीव द्विवेदी ने बताया कि बारात के दौरान हुए विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. घायल लोगों को तुरंत अस्पताल भेजा गया. बाद में पता चला कि एक युवक की मौत हो चुकी है. मृतक के परिवार की तहरीर पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और बाकी की तलाश जारी है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने मृतक विनय के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद दोनों गांवों में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस तैनात कर दिया गया है.

भाई की मौत से मातम में बदली शादी की खुशियां
मृतक के भाई मनवीर चौधरी ने बताया कि भाई विनय हम सब खाना खाकर निकल रहे थे, तभी घरातियों ने मेरे दोस्त को अकेले में बुलाया. फिर उसके कपड़े उतार लिए. इतना ही नहीं, उसे नंगा करके फोटो खींची और उसके पैसे छीन लिए. ये बात विजय को अच्छी नहीं लगी. हम सबने ये पूछा तो घरातियों ने मारपीट शुरू कर दी. भाई विनय की हत्या कर दी. भाई विनय की हत्या की खबर से मां की तबियत खराब हो गई है. उन्हें रामबाग के एक अस्पताल में भर्ती कराया है. रामकुमार ने बताया कि मेरा बेटा अरुण भी मारपीट में घायल हुआ है. अभी 19 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जब घायल लौटेंगे तो पता चलेगा. शादी हो गई और दूल्हा और दुल्हन नोएडा चले गए हैं. पडोसी गुडडू ने बताया कि वधू पक्ष ने मारपीट की.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More