राष्ट्रीय जजमेंट
एक बड़ा खतरा टल गया है! अगर आतंकी अपनी साजिश में कामयाब हो जाते तो उसका अंजाम सोचकर भी रूह कांप उठती है। गुजरात ATS ने बड़े ऑपरेशन को सफलतापूर्वक करते हुए 3 संदिग्ध आतंकियों की साजिश को विफल कर दिया है। इनके पास से हथियारों के जखीरे के अलावा एक जानलेवा जहर Ricin भी मिला है। आतंकी कितनी बड़ी साजिश रच रहे थे, इसका पता इसी बात से लग सकता है कि इस जहर का नमक बराबर कण भी इंसान को मौत की नींद सुलाने के लिए काफी है।गुजरात एटीएस ने 3 लोगों को पकड़ा है। इनके नाम तेलंगाना का डॉक्टर अहमद मोइयुद्दीन सैयद, शामली का टेलर आजाद सुलेमान शेख, लखीमपुरी का मोहम्मद सुहैल मोहम्मद सलीम खान हैं। डॉक्टर सैयद के पास चीन के मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री है। यही वो शख्स है जो खतरनाक Ricin Lethal Toxin को बनाने में लगा हुआ था। पुलिस को हथियारों के अलावा 10 लीटर Castor Oil (अरंडी का तेल) मिला है। पुलिस के मुताबिक सैयद भारत में इस जहर की मदद से आतंकी हमला करने की साजिश रच रहा था।
Ricin को कैमिकल हथियारों में बेहद खतरनाक श्रेणी में रखा गया है। Chemical Weapons Convention (CWC) के शेड्यूल-1 में इस जहर को शामिल कर बैन किया हुआ है। इस पर पूरी तरह से बैन लगाया हुआ है। आतंकियों की साजिश इसी जहर को तैयार कर भारत में आतंकी हमला करने की थी।
Comments are closed.