सनातन पदयात्रा का 9वां दिन; कथा वाचक जया किशोरी भी पहुंचीं, बोलीं- हिंदू एकजुट होकर ही रहेगा

राष्ट्रीय जजमेंट 

मथुरा: ‘हम इस्लाम धर्म के सभी भाइयों से कहेंगे कि हम भी तुम्हारे हैं, इसमें कोई शक नहीं, तुम भी हमारे हो, इसमें कोई शक नहीं. यदि हम विरोधी होते तो अब्दुल कलाम को सैल्यूट न करते. रहीम, रसखान के दोहे न गाते. आप भी अपने बच्चों को समझाओ कि वो डॉक्टर की पढ़ाई करके भी आतंकवादी ना बनें, अब्दुल कलाम बनें. यह बात अपने बच्चों को समझाओ, युवाओं को समझाओ, क्योंकि यह देश बाबर का नहीं, रघुवर का है. यह बातें शनिवार को पं. धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन एकता पदयात्रा के 9वें दिन मथुरा में कहीं.

उन्होंने कहा कि भारत मातृत्व का देश है. यहां गाय को माता कहा जाता है, गंगा को भी माता कहा जाता है. यमुना को माता कहा जाता है, गायत्री को माता कहा जाता है. इसलिए भारत को भी भारत माता कहा जाता है, लेकिन कुछ मजहबी कट्टरपंथी कहेंगे कि हम जय नहीं बोलेंगे. जब आपको भारत माता कहने में दिक्कत है, तो यहां क्यों रहते हो, लाहौर का टिकट कटवा लो. वहीं कथा वाचक जया किशोरी भी पदयात्रा में शामिल हुईं.

भारत को भव्य बनाने की यात्रा: पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम तुम्हारे विरोधी नहीं हैं, लेकिन हमें इन बातों पर भी ध्यान देना होगा. हिंदू वह नहीं है, जो मुसलमानों को गालियां दे, हिंदू वह है, जो सनातन को तालियां दे. हमें हिंदू यात्रा से इस्लाम और ईसाइयों का विरोध नहीं करना है. हमें इस यात्रा से अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाना है. हमें घरों पर भगवा ध्वज लगाना है. गांवों से छूआछूत मिटाना है. भारत को भव्य बनाना है.

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने साधु-संतों के साथ दोपहर का भोजन किया. साथ में जया किशोरी, पुंडीरक गोस्वामी अयोध्या के महंत भी शामिल रहे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More