सनातन पदयात्रा का 9वां दिन; कथा वाचक जया किशोरी भी पहुंचीं, बोलीं- हिंदू एकजुट होकर ही रहेगा
राष्ट्रीय जजमेंट
मथुरा: ‘हम इस्लाम धर्म के सभी भाइयों से कहेंगे कि हम भी तुम्हारे हैं, इसमें कोई शक नहीं, तुम भी हमारे हो, इसमें कोई शक नहीं. यदि हम विरोधी होते तो अब्दुल कलाम को सैल्यूट न करते. रहीम, रसखान के दोहे न गाते. आप भी अपने बच्चों को समझाओ कि वो डॉक्टर की पढ़ाई करके भी आतंकवादी ना बनें, अब्दुल कलाम बनें. यह बात अपने बच्चों को समझाओ, युवाओं को समझाओ, क्योंकि यह देश बाबर का नहीं, रघुवर का है. यह बातें शनिवार को पं. धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन एकता पदयात्रा के 9वें दिन मथुरा में कहीं.
Comments are closed.