देव दीपावली पर काशी में दिव्य नजारा, सीएम योगी ने नमो घाट पर की शुरुआत, 15 लाख दीयों से जगमगाई नगरी

 

राष्ट्रीय जजमेंट

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में काशी की धरती बुधवार शाम अद्भुत और दिव्य दृश्य की साक्षी बनी, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमो घाट पर दीया जलाकर देव दीपावली का शुभारंभ किया। गंगा तट से लेकर सामने घाट तक करीब 15 लाख दीयों की टिमटिमाती रोशनी ने पूरे शहर को स्वर्गिक आभा से भर दिया। देव दीपावली के मौके पर काशी के गंगा घाटों पर भव्य नजारा देखने को मिला। गंगा घाट दीयों की रोशनी में जगमग करते दिखे। सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस दिव्य नजारे को देखकर मंत्रमुग्ध दिखाई दिए।
प्रेमी संग मिलकर पति के टुकड़े, किचन में दफनकर लगवाए टाइल्स, 14 महीने बाद हुआ रोंगटे खड़ा कर देनेवाला खुलासा
दोस्ती की, होटल में संबंध बनाए… फिर बिजनेस पार्टनर बनाने के नाम एयरफोर्स जवान से 14 लाख ऐंठ लिए सुभाश्री मोदक
पूर्व MLA के बेटे को पुलिस ने शादी समारोह से किया अरेस्ट, जेल में पिता शाहनवाज राणा को मोबाइल पहुंचाने का आरोप
गोवर्धन पूजा के दिन थाली में रखे मंगलसूत्र को प्रसाद समझकर निगल गया बैल, 14 दिनों तक पेट में रहा, फिर क्या हुआ?
सीएम योगी ने जलाया पहला दीप
सीएम योगी ने जलाया पहला दीप

काशी में प्रसिद्ध देव दीपावली उत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नमो घाट पर पहला दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। गंगा तट पर जगमगाते दीपों की मनमोहक छटा देखने हजारों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचे थे। पूरे घाट क्षेत्र क्षेत्र में धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और आतिशबाजी ने माहौल को दिव्य स्वरूप दिया। गंगा तट पर सजी लाखों दीयों की रोशनी ने पूरे वातावरण को अद्भुत अनुभूति से भर दिया। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी भी कार्यक्रम की भव्यता और दिव्यता देख मंत्रमुग्ध दिखे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More