दिल्ली में एनआरआई बुजुर्ग महिला से छिनैती का केस सुलझा, दो शातिर बदमाश में धराए

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की पूर्वी जिले की स्पेशल स्टाफ ने पांडव नगर थाने में दर्ज एनआरआई बुजुर्ग महिला से छिनैती के अंधे केस को महज 48 घंटे में सुलझा दिया। 28 अक्टूबर को मैत्री अपार्टमेंट के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने ब्रिटेन से आई बुजुर्ग महिला का बैग छीन लिया था, जिसमें सोने के गहने, 50 हजार रुपये नकद, 300 पाउंड, पासपोर्ट, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और कीमती दस्तावेज थे। पुलिस ने 15 किलोमीटर के दायरे में लगे 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और गुप्त सूचना पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। चोरी का पूरा माल और वारदाती बाइक भी बरामद कर ली गई।

एडिशनल डीसीपी-1 विनीत कुमार ने बताया कि पीड़िता यूके से हाल ही में दिल्ली आई थीं। वह अपार्टमेंट के बाहर पैदल जा रही थीं, तभी पीछे से आई बाइक पर सवार रोहित और मुकुल ने झपट्टा मारकर बैग छीन लिया और फरार हो गए। शिकायत मिलते ही पांडव नगर थाने में धारा 304(2)/3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्पेशल स्टाफ को टास्क सौंपा गया। एसीपी ऑपरेशंस संजय सिंह के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर जीतेंद्र मलिक की अगुवाई वाली टीम ने दिन-रात एक कर दिया। गुप्त मुखबिर की सूचना पर मंडोली एक्सटेंशन और त्रिलोकपुरी में दबिश दी गई। रोहित (26) निवासी डी-ब्लॉक, गली नंबर-3, मंडोली एक्सटेंशन और मुकुल (24) निवासी 20 ब्लॉक, त्रिलोकपुरी को वारदाती बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि पैसों की तंगी और जल्दी अमीर बनने की ललक में एनआरआई को निशाना बनाया। दोनों का तरीका एक जैसा था—बाइक पर घूमते, अकेली महिलाओं-बुजुर्गों को टारगेट करते थे, पिलियन राइडर झपट्टा मारता और ड्राइवर रफ्तार बढ़ाकर भागता था। चोरी का माल लोकल रिसीवर को बेचकर पैसे उड़ाते थे। दोनों शातिर अपराधी हैं। इनके नेटवर्क की तहकीकात जारी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More