उबर ड्राइवर से की लूट में दो भाई पकड़े गए, नगद रुपये समेत पूरा माल बरामद

नई दिल्ली: पश्चिम जिले की ख्याला पुलिस ने उबर ड्राइवर भगवान दास से 41,000 रुपये की ऑनलाइन लूट और मोबाइल छीनने के मामले में दो सगे किशोर भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने कार में सवार होकर ड्राइवर को सुनसान जगह ले जाकर चाकू की नोक पर लूटा था। पुलिस ने 35,300 रुपये नकद, आधार-पैन-एटीएम कार्ड और दोनों हथियार बरामद कर लिए।

पश्चिम जिले के डीसीपी दारड़े शरद भास्कर ने बताया कि 31 अक्टूबर रात करीब 12:18 बजे नांगलोई निवासी उबर ड्राइवर भगवान दास (37 वर्ष) को एनडब्ल्यू चौक से रोहिणी की सवारी मिली। दो युवा लड़के वैगनआर में सवार हुए और ड्राइवर को करनाल बाइपास की ओर ले गए। सुनसान जगह पर दोनों ने अचानक हमला कर मोबाइल, आधार-पैन-एटीएम कार्ड छीने और ड्राइवर के भाई से फोनपे से 41,000 रुपये ट्रांसफर करवाए। इसके बाद ड्राइवर को केशोपुर मंडी में उतारकर फरार हो गए।

शिकायत पर ख्याला थाने में धारा 309(4)/140(3)/3(5) BNS के तहत केस दर्ज हुआ। एसएचओ ख्याला के नेतृत्व में टीम ने सीसीटीवी और तकनीकी सर्विलांस से दोनों की पहचान की। छापेमारी कर सगे भाइयों 17½ वर्ष और 17 वर्ष को दबोचा गया। दोनों जींस फैक्ट्री में काम करते हैं और 8वीं तक पढ़े हैं। इनका कोई पुराना रिकॉर्ड नहीं है। निशानदेही पर बटन वाली चाकू, 35,300 रुपये और सभी दस्तावेज बरामद किए गए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More