दिल्ली पुलिस का सख्त एक्शन: 28 बांग्लादेशी बिना दस्तावेज पकड़े गए, डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की बांग्लादेशी सेल ने बड़ी कार्रवाई की है। इस ऑपरेशन में 28 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया, जो बिना वैध दस्तावेजों के दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रह रहे थे। पुलिस ने इन घुसपैठियों को पकड़ने के लिए सघन निगरानी, स्थानीय मुखबिरों और खुफिया जानकारी का सहारा लिया। सभी 28 लोग अब अस्थायी डिटेंशन सेंटर में हैं, और उनकी डिपोर्टेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

दिल्ली में अवैध प्रवासियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत बांग्लादेशी सेल की एक समर्पित टीम, जिसमें सब-इंस्पेक्टर कवलजीत, एएसआई बृजेश, हेड कांस्टेबल वेदप्रकाश, अरुण, मोहित, राजेश और महिला हेड कांस्टेबल ज्योति बंसाल शामिल थे, ने स्लम बस्तियों, मजदूर कैंपों और अनधिकृत कॉलोनियों में छापेमारी की। पुलिस ने स्थानीय मुखबिरों और मानव खुफिया जानकारी के आधार पर इन घुसपैठियों की पहचान की।

जांच के दौरान पता चला कि ये सभी लोग पश्चिम बंगाल के खुलना बॉर्डर के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे। इनके पास न तो वैध यात्रा दस्तावेज थे और न ही भारत में रहने की अनुमति। पुलिस ने बताया कि ये लोग ज्यादातर कबाड़ बीनने, खेतों में मजदूरी या अन्य छोटे-मोटे काम करके गुजारा कर रहे थे।

साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब तक कुल 235 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को डिपोर्ट किया जा चुका है, और हाल ही में पकड़े गए 28 लोगों की डिपोर्टेशन प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी ताकि अवैध प्रवास पर लगाम लगाई जा सके।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More