शाहदारा पुलिस ने दिवाली से पहले 746 किलो अवैध पटाखे किए जब्त, तीन सौदागर गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदारा जिले की पुलिस ने त्योहारों के मौसम से पहले अवैध पटाखों के सौदे पर जोरदार प्रहार किया। तीन अलग-अलग ऑपरेशनों में कुल 746 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे जब्त कर तीन अपराधियों को हिरासत में लिया गया। यह कार्रवाई जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने और विस्फोटक कानूनों का पालन कराने के लिए की गई, जिसमें एएसबी सेल, फर्श बाजार थाना और स्पेशल स्टाफ की टीमें शामिल रहीं। डीसीपी शाहदारा प्रशांत गौतम ने बताया कि ये अभियान अपराध रोकथाम और सार्वजनिक सुरक्षा के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

 गीता कॉलोनी में युवा सौदागर का जाल फंसा

1 अक्टूबर को एएसबी सेल को गीता कॉलोनी के झील खुरान्जा, पटपड़गंज रोड पर दुकान नंबर 561 में प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री और भंडारण की गुप्त सूचना मिली। सब-इंस्पेक्टर अजय तोमर के नेतृत्व में एसीपी मोहिंदर सिंह की देखरेख में छापेमारी की गई। टीम में एएसआई राजकुमार, एचसी सचिन, नवदीप, कुमार दिव्या वत्स, रोहित, सोनू, मनीष और कांस्टेबल सौरभ शामिल थे। छापे में 23 वर्षीय अक्षित टक्कर को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त हुए। पूछताछ में अक्षित ने बताया कि उसके पिता की दुकान बंद होने के बाद वह गुरुग्राम से सस्ते दामों पर पटाखे लाकर दिल्ली में महंगे बेचता था। गीता कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज की गई।

फर्श बाजार में बुजुर्ग व्यापारी का काला कारोबार

5 अक्टूबर को फर्श बाजार थाने को भिकम सिंह कॉलोनीमें एक बड़े हॉल में प्रतिबंधित पटाखों के गुप्त भंडारण की सूचना मिली। इंस्पेक्टर अजय करण के नेतृत्व में एसीपी मुकेश कुमार और एडिशनल डीसीपी नेहा यादव की निगरानी में छापा मारा। टीम में एएसआई अमित शर्मा, एएसआई अली हसन, एचसी राहुल कुमार, हेमंत, कांस्टेबल सौरभ और महिला कांस्टेबल अनुराधा थे। छापे में 54 वर्षीय राम जीवान गर्ग को 460.35 किलोग्राम पटाखों के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने कबूला कि दिल्ली में प्रतिबंध के बाद वह मेरठ से सस्ते पटाखे लाकर मुनाफे के लिए बेचने की योजना बना रहा था। फर्श बाजार थाने में एफआईआर दर्ज हुई।

स्पेशल स्टाफ ने गोदाम पर सेंधमारी  

6 अक्टूबर को स्पेशल स्टाफ को कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में पटाखों की अवैध आपूर्ति और भंडारण की विश्वसनीय सूचना मिली। इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह के नेतृत्व में एसीपी मोहिंदर सिंह की देखरेख में सब-इंस्पेक्टर दीपक, एएसआई नजीर, एएसआई प्रमोद, एचसी योगेश, सुनील और अमित की टीम ने झील खुरान्जा, गीता कॉलोनी के गोदाम नंबर 135ए पर छापा मारा। वहां 54 वर्षीय विनोद कुमार को 120.47 किलोग्राम पटाखों के साथ गिरफ्तार किया गया। कृष्णा नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई।

डीसीपी प्रशांत गौतम ने कहा कि शाहदारा पुलिस त्योहारों में शांति और सुरक्षा के लिए सतर्क है। अवैध पटाखों की बिक्री पर सख्ती जारी रहेगी। तीनों ऑपरेशनों से कुल 746 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे जब्त हुए हैं। तीनों मामलों में आगे की कार्यवाही की जा रही हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More