12 सेकेंड में आदिल के सीने पर दागी थीं 3 गोलियां, वीडियो से खुला राज, मेरठ पुलिस ने हत्‍यारे का किया एनकाउंटर

राष्ट्रीय जजमेंट

मेरठ: मेरठ में युवक आदिल की हत्या का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। वीडियो ने पूरे मामले की सच्चाई उजागर कर दी। इसमें साफ दिख रहा है कि आरोपी ने 12 सेकेंड में आदिल के सीने पर तीन राउंड फायर किए। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और बाइक पर जाते समय रील तक बनाई। पुलिस ने मामले में आठ आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं गोली मारने वाला मुख्य आरोपी जुलकमर मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने उसके दोनों पैरों में गोली मारी है।वायरल वीडियो में आदिल ट्यूबवेल के पास बेसुध पड़ा दिख रहा है। तभी एक युवक पिस्टल निकालकर उसके सीने पर तीन गोलियां दागता है। पृष्ठभूमि में किसी और की आवाज सुनाई देती है, जो वीडियो बना रहा था। वारदात के बाद आरोपी बाइक पर बैठकर भाग गए। पुलिस जांच में सामने आया कि बाइक हमजा चला रहा था और उसी ने अपने सामने यह हत्या कराई।’पहले शराब पिलाई, फिर मारी गोली’
आदिल के बड़े भाई फाजिल ने बताया कि हमजा और उसके साथियों ने उसे घर से बुलाकर ले गए। आरोप है कि पहले उसे शराब पिलाकर बेहोश किया गया। इसके बाद गला घोंटने की कोशिश की गई और आखिर में गोलियां मार दी गईं। आदिल परिवार में तीन भाइयों में सबसे छोटा था। कपड़े की दुकान लगाकर घर का खर्च चलाता था। पिता की मौत के बाद मां फरजाना पर ही परिवार की जिम्मेदारी थी।
8 के खिलाफ केस, पुलिस की सख्त कार्रवाई
फाजिल ने लोहियानगर थाने में हमजा, जुलकमर, इमरान, सलमान, नवाब, शावेज और इकबाल समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि जांच में सभी आरोपी कॉलोनी के ही रहने वाले हैं। घटना के बाद सभी फरार हो गए।
अबरार हत्याकांड से जुड़ रहे तार
जांच में पुलिस को शक है कि इस वारदात के धागे पहले हुए अबरार हत्याकांड से भी जुड़े हो सकते हैं। आदिल का मोबाइल पुलिस ने कब्जे में लेकर सीडीआर निकालना शुरू किया है। पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल और लोकेशन से पूरी साजिश का पर्दाफाश होगा।
मां का दर्द: कहा था फोन ले जा
आदिल की मां फरजाना ने रोते हुए बताया कि बेटे को बार-बार फोन साथ ले जाने की बात कही थी, लेकिन उसने कहा कि वह जल्दी लौट आएगा। मां की यह बात अब गहरी टीस छोड़ गई है।
मुठभेड़ में गिरफ़्तार हुआ जुलकमर
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि लिसाड़ी गेट और लोहियानगर थाने की पुलिस टीम ने नरहेड़ा में चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को रोका। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। घायल ने अपना नाम जुलकमर बताया और स्वीकार किया कि उसने हमजा के कहने पर आदिल की हत्या की। पुलिस ने उसके पास से पिस्टल भी बरामद की है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More