टेलिग्राम टास्क और शेयर मार्केट के झांसे में फरीदाबाद, लाखों की ठगी, 12 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद : फरीदाबाद में साइबर ठगों ने टेलिग्राम टास्क और शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ऐंठ लिए। फरीदाबाद पुलिस ने साइबर थाना NIT, बल्लभगढ़, और सेंट्रल की टीमें गठित कर 6 अलग-अलग मामलों में कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ठगों ने व्हाट्सएप, टेलिग्राम, और फर्जी ऐप्स के जरिए लोगों को झांसे में लेकर 4 लाख से लेकर 62.50 लाख रुपये तक की ठगी की। पुलिस ने खाताधारकों, हथियार सप्लायरों, और पैसे को क्रिप्टोकरेंसी में बदलने वाले आरोपियों को पकड़ा है।

टेलिग्राम टास्क के नाम पर 4.06 लाख की ठगी

फ्रेंड्स कॉलोनी के एक व्यक्ति ने साइबर थाना NIT में शिकायत दर्ज की कि 27 मार्च 2025 को उसे पार्ट-टाइम जॉब का मैसेज मिला। ठगों ने टेलिग्राम पर जोड़कर गूगल मैप रेटिंग का टास्क दिया और बाद में पैड टास्क के लालच में 4,06,500 रुपये ट्रांसफर करवाए। पुलिस ने मोनिक पवार (22, जोधपुर, राजस्थान) को गिरफ्तार किया, जो खाताधारकों के खातों को ऑपरेट करता था। मोनिक पैसे को नेट बैंकिंग के जरिए दूसरे खातों में ट्रांसफर कर ठगों को देता था। उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

होटल रेटिंग के नाम पर 2.70 लाख की ठगी

साइबर थाना बल्लभगढ़ में एक व्यक्ति ने शिकायत की कि व्हाट्सएप लिंक के जरिए उसे टेलिग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जहां होटल रेटिंग का टास्क देकर 2,70,000 रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने विरल कुमार कौशिक कपाड़िया (40) और मुसानी साजिद (45, दोनों सूरत, गुजरात) को गिरफ्तार किया। दोनों कपड़ा मार्केट में काम करते हैं और खाताधारक का खाता ठगों को मुहैया कराते थे। इनके खाते में 1 लाख रुपये आए थे। दोनों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

 शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 62.50 लाख की ठगी

सेक्टर-35 के एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दर्ज की कि एक महिला ने खुद को अपस्टॉक्स कंपनी की कर्मचारी बताकर 10 गुना मुनाफे का लालच दिया। ठगों ने 62.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने नाजीर हुसैन, मोहम्मद अफजल, और फराज अहमद (रहमत नगर, मुरादाबाद, यूपी) को गिरफ्तार किया। अफजल के खाते में 46,000 रुपये आए थे, जिसका खाता फराज ने खुलवाया था। तीनों को 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

टेलिग्राम टास्क के जरिए 2.19 लाख की ठगी

आर्य नगर के एक व्यक्ति ने बताया कि व्हाट्सएप पर घर बैठे पैसे कमाने का मैसेज मिला। टेलिग्राम ग्रुप में जोड़कर टास्क के नाम पर 2,19,100 रुपये ठग लिए गए। साइबर थाना बल्लभगढ़ ने साहिल (18) और सचिन (19, हनुमानगढ़, राजस्थान) को गिरफ्तार किया। साहिल ने सचिन का खाता ठगों को दिया, जिसमें 50,000 रुपये आए थे। दोनों को 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

 टेलिग्राम टास्क से 8.88 लाख की ठगी

NIT की एक महिला ने शिकायत की कि टेलिग्राम पर टास्क के नाम पर 8,88,497 रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने संजय (28, कारोली, राजस्थान) और रवि कुमार (34, ढोलपुर, राजस्थान) को गिरफ्तार किया। संजय ने खाताधारक सोनू का खाता मैनेज किया, और रवि ठगी के पैसे को USDT में बदलता था। दोनों को 3 दिन के रिमांड पर लिया गया। सोनू पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।

शेयर मार्केट में 29.45 लाख की ठगी

सेक्टर-86 के एक व्यक्ति ने बताया कि Dhani Growth Club ग्रुप में जोड़कर Dhani App के जरिए 29,45,000 रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने सुजीत कुमार और अदनान (पश्चिम दिल्ली) को गिरफ्तार किया। ये खाताधारकों को होटल में रखकर उनके फोन में APK फाइल डाउनलोड करवाते थे, जिससे ठग खातों को नियंत्रित करते थे। दोनों को 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि साइबर ठगी से बचने के लिए अनजान लिंक पर क्लिक न करें, टेलिग्राम या व्हाट्सएप पर अनजान ग्रुप में न जुड़ें, और शेयर मार्केट या टास्क के नाम पर पैसा ट्रांसफर करने से पहले सतर्क रहें। पुलिस जांच में जुटी है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More