स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत एनडीएमसी ने स्वच्छता को दी नई गति: सफाई कर्मचारियों को मिले आधुनिक उपकरण, रक्तदान शिविर भी आयोजित

नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत स्वच्छता और सामाजिक सेवा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए। मंगलवार को खान मार्केट पार्किंग क्षेत्र में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में एनडीएमसी ने अपने सफाई कर्मचारियों को आधुनिक स्वच्छता उपकरणों से सशक्त बनाया। इसके साथ ही, पालिका केंद्र और चरक पालिका अस्पताल में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। ये पहलें नई दिल्ली को स्वच्छ, हरित और स्वस्थ बनाने के एनडीएमसी के संकल्प को दर्शाती हैं।

सफाई कर्मचारियों को मिले आधुनिक उपकरण

एनडीएमसी के जन स्वास्थ्य विभाग ने खान मार्केट पार्किंग क्षेत्र में “सफाई की दक्षता और मशीनीकरण में सुधार हेतु पालिका सहायकों को उपकरणों से सशक्त बनाना” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा और सचिव तारिक थॉमस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी 14 स्वच्छता सर्किलों में आधुनिक उपकरण वितरित किए गए, जिनमें 300 हैंड-हेल्ड कूड़ेदान, 27 सुसज्जित सफाई ट्रॉलियां, 14 मेगाफोन और 300 कचरा संग्रहण बैग शामिल थे।

अध्यक्ष केशव चंद्रा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “हम अपने सफाई कर्मचारियों को पारंपरिक झाड़ू की जगह आधुनिक ट्रॉलियों से लैस कर रहे हैं, जो साबुन के घोल से लेकर पोछे तक सभी जरूरी उपकरणों से सुसज्जित हैं। यह कदम एनडीएमसी के नवाचार, मशीनीकरण और सामुदायिक सहभागिता के दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य स्वच्छ और हरित नई दिल्ली का निर्माण करना है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वच्छता के तरीकों में निरंतर नवाचार से दक्षता बढ़ेगी, कर्मचारी प्रेरित होंगे और शहर के निवासियों व आगंतुकों को बेहतर स्वच्छता का लाभ मिलेगा।

चंद्रा ने सफाई कर्मचारियों की भूमिका को अमूल्य बताते हुए कहा, “पालिका सहायक नई दिल्ली की स्वच्छता और सौंदर्य को बनाए रखने में रीढ़ की हड्डी हैं। यह पहल न केवल उनकी कार्यकुशलता बढ़ाएगी, बल्कि विश्वस्तरीय स्वच्छता मानकों को स्थापित करने में भी मदद करेगी।” इस कार्यक्रम में एनडीएमसी अधिकारियों, सफाई कर्मचारियों और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी ने स्वच्छता के प्रति सामूहिक संकल्प को रेखांकित किया।

रक्तदान शिविर: जीवन बचाने की मुहिम

‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत एनडीएमसी ने सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। एनडीएमसी सचिव तारिक थॉमस ने पालिका केंद्र में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी (आईआरसीएस) के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस शिविर में एनडीएमसी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 21 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

इसी तरह, मोती बाग स्थित चरक पालिका अस्पताल में एनडीएमसी के चिकित्सा सेवा विभाग और आईआरसीएस के सहयोग से एक और रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। “रक्तदान करें, जीवन बचाएं” के नारे के साथ इस शिविर में 72 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 47 रक्त बैग सफलतापूर्वक एकत्र किए गए। दोनों शिविरों को कर्मचारियों और आम जनता से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, जिसने सामाजिक सेवा के प्रति एनडीएमसी की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More