जीएसटी सुधारों पर जितेंद्र सिंह और सचदेवा ने आजादपुर में दुकानदारों से की चर्चा

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के ऐतिहासिक जीएसटी सुधारों से देशभर में उत्साह का माहौल है। इन सुधारों के प्रभाव को जानने के लिए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार आजादपुर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स मार्केट का दौरा किया। विधायक राजकुमार भाटिया की मौजूदगी में दुकानदारों से मुलाकात के दौरान उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म्स के लाभों पर चर्चा की और उपभोक्ताओं को भी इस ‘बचत उत्सव’ का फायदा पहुंचाने का अनुरोध किया। दुकानदारों ने भाजपा नेताओं का स्वागत किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले के लिए उनका धन्यवाद किया, जो त्योहारी सीजन में दुकानदारों और खरीदारों दोनों को राहत दे रहा है।

जीएसटी 2.0: दुकानदारों और उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत

मोदी सरकार ने 22 सितंबर 2025 से लागू जीएसटी 2.0 सुधारों के तहत कर स्लैब को सरल बनाते हुए मुख्य रूप से 5% और 18% की दो दरें तय की हैं। 12% और 28% स्लैब को हटा दिया गया है, जबकि लग्जरी और सिन गुड्स पर 40% की दर लागू की गई है। इन बदलावों से किराने का सामान पर 13% तक की बचत, छोटी कारों पर 70,000 रुपये तक की छूट, दवाओं, स्टेशनरी, जूतों और कपड़ों पर 7-12% की कमी, तथा स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर 18% तक की राहत मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ‘जीएसटी बचत उत्सव’ करार देते हुए कहा कि ये सुधार भारत की विकास यात्रा को गति देंगे और व्यापार करने की आसानी बढ़ाएंगे।

दुकानदारों ने बताया कि ये सुधार त्योहारी सीजन के लिए समय पर आए हैं, जिससे वे अब डबल डिस्काउंट दे सकेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इन बदलावों से न केवल उनकी लागत घटी है, बल्कि ग्राहकों को भी सस्ते दामों पर सामान मिलेगा। मुलाकात के दौरान दुकानदारों ने भाजपा नेताओं को फूल भेंट कर अपना समर्थन व्यक्त किया।

दुकानदारों का संकल्प: गर्व से कहें, हम स्वदेशी हैं

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मोदी सरकार के नए जीएसटी सुधारों से दुकानदारों और उपभोक्ताओं को भारी राहत मिली है। इसका फीडबैक लेने के लिए हम दुकानदारों से मिल रहे हैं, और उन्होंने गर्मजोशी से स्वागत किया है।” उन्होंने आजादपुर मार्केट के दुकानदारों की तारीफ की, जिन्होंने अपनी दुकानों पर ‘गर्व से कहो हम स्वदेशी हैं’ का स्टीकर लगाया है। सिंह ने कहा कि यह स्वदेशी अपनाने की भावना देश की आत्मनिर्भरता को मजबूत करेगी।

दुकानदारों ने फैसला किया है कि इस दिवाली वे केवल स्वदेशी सामान ही बेचेंगे और उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि वे स्वदेशी उत्पाद ही खरीदें। यह कदम न केवल स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देगा, बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को भी गति प्रदान करेगा।

दिवाली से पहले ‘डबल धमाका’: वीरेंद्र सचदेवा की अपील

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “दिवाली से पहले दिल्ली में ही दिवाली का माहौल है। जीएसटी सुधारों से लोगों के जेब में अतिरिक्त पैसे आ रहे हैं, जिससे वे त्योहारों को और धूमधाम से मना सकेंगे।” उन्होंने बताया कि दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसे दवाओं, स्टेशनरी, जूतों और खिलौनों के दाम कम हो गए हैं। सचदेवा ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा, “दिवाली से पहले डबल धमाका तोहफा देने के लिए मोदी जी का आभार। आज व्यापारी से लेकर उपभोक्ता तक सभी स्वदेशी अपनाने की बात कर रहे हैं, और यही बदलते भारत की तस्वीर है।”

उन्होंने दुकानदारों से अनुरोध किया कि वे इस बचत का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं, ताकि त्योहारी खरीदारी और भी उत्साहपूर्ण हो।

आजादपुर मार्केट: व्यापारियों का उत्साह

आजादपुर मार्केट, जो दिल्ली का प्रमुख थोक बाजार है, जीएसटी सुधारों से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि कम दरों से उनकी प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ेगी और ग्राहक संख्या में वृद्धि होगी। भाजपा नेताओं की इस यात्रा ने न केवल सुधारों की सराहना की, बल्कि स्वदेशी आंदोलन को नई गति भी दी। यह मुलाकात दिल्ली के व्यापारियों में मोदी सरकार के प्रति विश्वास को और मजबूत करने वाली साबित हुई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More