फतेहपुर मे साहू प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन,इंटर और हाईस्कूल मे पास मेधावियों को किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज 

रिपोर्ट 

फतेहपुर|भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा फतेहपुर द्वारा स्मृतिशेष गंगाप्रसाद साहू की तृतीय पुण्य-स्मृति पर श्रीमद भगवत कथा का समापन हवनपूजा भण्डारा के साथ हुआ। इस अवसर पर गंगाप्रसाद साहू स्मृति साहू-प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन राधाकृष्ण गेस्ट हाउस जमालपुर-फतेहपुर में किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में लगभग 2 सैकड़ा मेधावी बच्चों को प्रशस्तिपत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राकेश राठौर ‘गुरुजी’ नगर विकास राज्यमंत्री उ०प्र० सरकार एवं सिह‌गोपाल साहू पू. मंत्री उ०प्र० सरकार तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री मुखलाल पाल भाजपा जिला – अध्यक्ष – फतेहपुर उपस्थिति रहे। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्व. गंगाप्रसाद साहू के जीवन में प्रकाश डालते हुये कहा कि समाज को शिक्षित एवं संगठित होने के साथ-साथ राजनैतिक क्षेत्र में हिस्सेदारी दिलाने में पूरी तरह साथ रहने को कहा। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को कार्यक्रम संयोजक राजू साहू द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

युवा अध्यक्ष  प्रदीप साहू, डा. राकेश साहू ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसजीवन साहू एवं संचालन जि० महामंत्री अवधेश साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजकु‌मार मौर्य चेयरमैन फतेहपुर ,राधा साहू चेयरमैन नगर पालिका बिंदकी, अमित शिवहरे, स्वरूप  सिंह जूली, विक्रम चंदेल राजकुमार साहू, पंकज साहू, संजय साहू, महावीर साहू, दिनेश साहू बबली साहू पू. जि० पं. सदस्य, अनीता साहू पू. ब्लाक प्रमुख, राजेन्द्र साहू अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, सावित्री साहू, शिवसरन ‘बंधु’, माताबदल साहू, विजय, साहू, दीपक साहू सभासद, गनेशी साहू, अतुल साहू, देवरती साहू, नीतू साहू, अमृता साहू, डा. आयुषी साहू, प्रियेका साहू, डा. धीरेन्द्र साहू, अजय साहू, कृष्णगोपाल साहू, आशू साहू, जगन्नाथ साहू रामचन्द्र साहू सहित हजारों की संख्या में सजातीय बंधु रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More