13 साल की सैर, आखिर जेल: सात राज्यों का सफर, 500 सीडीआर और हजार लोगों से पूछताछ बाद एक लाख के इनामी हत्यारे को बिहार से दबोचा

नई दिल्ली: दिल्ली के सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी लालन कुमार को 13 साल की फरारी के बाद आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा। शाहीन बाग थाना पुलिस की एक टीम ने बिहार के मधेपुरा जिले के शंकरपुर से 4 सितंबर को इस खूंखार अपराधी को गिरफ्तार किया। इसकी गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था। 2012 में दर्ज इस हत्याकांड में लालन ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक ड्राइवर और हेल्पर की बेरहमी से हत्या कर दी थी।

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि 31 जुलाई 2012 को दिल्ली के पुल प्रहलादपुर थाने में श्री राम गुप्ता ने शिकायत दर्ज की थी कि उनके ट्रक के ड्राइवर शमीम और हेल्पर शेरा का अपहरण कर लिया गया। बाद में जांच में पता चला कि शमीम का शव हरियाणा के पलवल और शेरा का शव यूपी के मथुरा में मिला। ट्रक प्रयागराज से बरामद हुआ। पुलिस ने दो अन्य आरोपियों, सुनील उर्फ रोहित और शत्रुघ्न को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिन्होंने लूट के इरादे से अपहरण और हत्या की बात कबूल की थी। लेकिन मुख्य साजिशकर्ता लालन कुमार पुलिस की पकड़ से बाहर था।

शाहीन बाग थाने की पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिए दिन-रात एक कर दिया। एसीपी रवि शंकर और इंस्पेक्टर दिनेश कुमार की अगुआई में एसआई निशांत नागर, एएसआई कुलदीप और हवलदार प्रदीप कुमार की टीम ने 3 साल तक अथक मेहनत की। इस दौरान टीम ने 7 राज्यों में 20,000 किलोमीटर की यात्रा की, 500 से ज्यादा कॉल डिटेल रिकॉर्ड का विश्लेषण किया और करीब 1000 लोगों से पूछताछ की। बिहार में लालन के पैतृक गांव में जाकर उसके परिवार और सहयोगियों की गतिविधियों पर नजर रखी गई। आखिरकार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मधेपुरा से लालन को दबोच लिया।

लालन कुमार बेहद शातिर अपराधी साबित हुआ। उसने पुलिस से बचने के लिए दिल्ली/एनसीआर, यूपी, पंजाब, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और झारखंड में लगातार अपनी लोकेशन बदली। पूछताछ में उसने बताया कि वह मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखता था ताकि पुलिस उसका सुराग न लगा सके।

डीसीपी ने बताया कि 33 वर्षीय लालन कुमार उर्फ ललनवा, मधेपुरा, बिहार का रहने वाला है। वह पहले मजदूरी करता था, लेकिन अपराध की दुनिया में उतर गया। गिरफ्तारी के बाद उसे मधेपुरा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसकी ट्रांजिट रिमांड ली गई। मामले की जांच अभी जारी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More