राष्ट्रीय जजमेंट
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग पर कटाक्ष करते हुए उसे जुगाड़ आयोग करार दिया और कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे को लेकर सवाल खड़े किए।
अखिलेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, अगर कुंदरकी (उपचुनाव) के आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो 77 प्रतिशत वोट उन्हें (भाजपा उम्मीदवार) मिले थे, जबकि भाजपा का वोट प्रतिशत 26 प्रतिशत से 36 प्रतिशत है। कुंदरकी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव के परिणाम नवंबर 2024 में घोषित किए गए थे।
यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कुंदरकी के आंकड़ों पर गौर करें तो 77 प्रतिशत वोट उन्हें (भाजपा को) मिले, जबकि उनका वोट बैंक 26 से 36 प्रतिशत है। उनके पास कुछ अधिकारी हैं जो विशेषज्ञ हैं।’’
Comments are closed.