पटेल नगर से लूट का वांछित कुख्यात अपराधी गौरव गिरफ्तार, चाकू बरामद, कई लूट के मामलों में वांछित

नई दिल्ली: दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की पटेल नगर पुलिस ने मंगलवार को एक कुख्यात अपराधी करोल बाग निवासी 27 वर्षीय गौरव उर्फ मोता को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह शातिर अपराधी जून 2025 में प्रसाद नगर थाने में दर्ज एक मोबाइल लूट के मामले में वांछित था। इसके कब्जे से एक बटन वाला चाकू बरामद हुआ, जिसके आधार पर आर्म्स एक्ट के तहत अलग से मामला दर्ज किया गया है। गौरव पहले लूट, छिनतई और आर्म्स एक्ट से संबंधित कई मामले शामिल रहा हैं।

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि 15-16 जून की रात को करोल बाग के आर्य समाज रोड पर एक व्यक्ति से दो बदमाशों ने रास्ता रोककर उसका मोबाइल फोन लूट लिया था। शिकायत के आधार पर प्रसाद नगर थाने में बीएनएस की धारा 309(4)/3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान एक आरोपी अजय उर्फ गुगला को पहले ही गिरफ्तार कर लूटा गया फोन बरामद कर लिया गया था, लेकिन गौरव उर्फ मोता लगातार ठिकाने बदलकर फरार चल रहा था। 2 सितंबर को पटेल नगर थाने को गुप्त सूचना मिली कि गौरव डीएमएस बूथ, पटेल नगर के पास मौजूद है। इसके आधार पर एसएचओ, पटेल नगर इंस्पेक्टर नवीन कुमार की अगुवाई में एक टीम गठित की गई, टीम ने जाल बिछाकर गौरव को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से बटन वाला चाकू बरामद हुआ।

पुलिस पूछताछ में गौरव ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ रात के समय या सुनसान इलाकों में अकेले चल रहे लोगों को निशाना बनाता था। वह पीड़ितों को डराने के लिए चाकू का इस्तेमाल करता और लूटपाट के बाद तेजी से फरार हो जाता था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह करोल बाग, पटेल नगर और आसपास के इलाकों में ठिकाने बदलता रहता था। गौरव के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं, जिनमें 2017 से 2023 तक लूट, छिनतई और आर्म्स एक्ट से संबंधित पांच एफआईआर शामिल हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More