दीपावली के बाद सनातन संघ का महाकुंभ, CM योगी की अगुवाई में महामंडलेश्वर सहित कई राज्यों के सीएम होंगे शामिल

राष्ट्रीय जजमेंट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दीपावली के बाद सनातनी समाज का एक भव्य संघ सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल, साथ ही मथुरा और काशी पीठ के महामंडलेश्वर शामिल होंगे।
यह घोषणा शनिवार को लखनऊ के गोमती होटल में आयोजित राष्ट्रीय सनातन संघ की विचार गोष्ठी में की गई। गोष्ठी में लखनऊ उत्तरी के विधायक डॉ. नीरज बोरा मुख्य अतिथि थे, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव भी प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। इस आयोजन में सनातन धर्म की मजबूती और हिंदू समाज की एकता पर गहन चर्चा हुई।
सनातन धर्म पर बढ़ते खतरे
विधायक डॉ. नीरज बोरा ने अपने संबोधन में कहा कि आज सनातन धर्म को कमजोर करने के प्रयास हो रहे हैं, और इसके लिए समाज स्वयं जिम्मेदार है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि हम अपने बच्चों को शिवाजी और राणा प्रताप जैसे वीरों की गाथाएं सुनाने के बजाय “ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार” जैसी कहानियों से खुश हो जाते हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रत्येक बच्चे में सनातन धर्म के मूल्यों और गुणों का विकास करना आवश्यक है। डॉ. बोरा ने यह भी बताया कि विश्व भर में और भारत के विभिन्न प्रांतों में हिंदुओं की जनसंख्या लगातार घट रही है, जो एक गंभीर चिंता का विषय है।
भाजपा प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए सभी हिंदुओं को एकजुट होना होगा। उन्होंने जातिगत भेदभाव को सनातन धर्म के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया। श्रीवास्तव ने कहा कि अगड़ों और पिछड़ों के बीच बंटवारा कर सनातन समाज को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि जातियों में बंटने के बजाय एकता के साथ सनातन धर्म की रक्षा के लिए आगे आएं।
आगामी सनातनी समाज संघ सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना और सनातन धर्म के मूल्यों को पुनर्जनन देना है। इस आयोजन में देश भर से सनातनी समाज के लोग, धार्मिक गुरु, और प्रमुख हस्तियां एक मंच पर आएंगी। मथुरा और काशी पीठ के महामंडलेश्वरों की मौजूदगी इस सम्मेलन को और भी महत्वपूर्ण बनाएगी। यह आयोजन सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार, सामाजिक एकता, और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
विचार गोष्ठी की मुख्य बातें
गोमती होटल में आयोजित विचार गोष्ठी में सनातन धर्म के सामने मौजूद चुनौतियों और उनके समाधान पर गहन चर्चा हुई। वक्ताओं ने समाज में सनातन मूल्यों को पुनर्जनन देने, युवा पीढ़ी को इसके प्रति जागरूक करने, और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
यह गोष्ठी सनातन धर्म के प्रति समाज की जिम्मेदारी और एकजुटता के महत्व को रेखांकित करने में सफल रही। आयोजकों ने बताया कि यह सम्मेलन सनातनी समाज के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

राष्ट्रीय जजमेंट

हरदोई: पुलिस कस्‍टडी में युवक की मौत पर भड़के घरवाले, हाइवे जाम, 16 साल की लड़की को भगाने का आरोप

हरदोई: शाहाबाद कोतवाली में पुलिस हिरासत में रविवार रात एक युवक की मौत हो गई। 16 साल की लड़की भगाने के आरोप में पुलिस युवक को पकड़कर लाई थी। परिजनों ने थाने के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। एसपी नीरज कुमार जादौन मौके पर पहुंचे और कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर विवेचक समेत डायल 112 के दो पुलिसकर्मियों और लड़की के घरवालों पर केस दर्ज किया है। घरवालों का आरोप है कि पुलिस ने लड़की पक्ष से तीन लाख रुपये लेकर उनके बेटे की हत्‍या कर दी। विवेचक को सस्‍पेंड कर दिया गया है।
28 अगस्त को शाहाबाद थाना क्षेत्र निवासी रामप्रसाद ने बताया कि अहमदनगर गांव निवासी रवि राजपूत उनकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की और पीड़िता को सकुशल बरामद करते हुए रवि राजपूत को हिरासत में लिया।
रात आठ बजे युवक की हुई मौत
रविवार रात आठ बजे हिरासत में लिए गए युवक रवि राजपूत की हालत बिगड़ी तो पुलिसकर्मी उसे स्थानीय सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन सहित गांव वाले थाने के बाहर जमा हो गए और हाइवे जाम करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने लड़की पक्ष से रुपये लेकर उसके बेटे की हत्या कर दी।
विवेचक सहित डायल 112 के पुलिसकर्मियों पर केस
सूचना मिलते ही एसपी नीरज कुमार जादौन शाहाबाद कोतवाली पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर कार्रवाई का आश्ववासन दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए विवेचक उपनिरीक्षक वरुण कुमार शुक्ला, दो पुलिस कर्मी डायल-112, अन्य पुलिस कर्मी व नाबालिग बच्ची के परिजनों के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए विवेचक को निलंबित किया गया है।
सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है: एसपी नीरज कुमार जादौन
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरो के पैनल से वीडियोग्राफी के साथ कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को सुरक्षित किया जा रहा है। प्रकरण में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More