राष्ट्रीय जजमेन्ट
बाराबंकी: दोस्ती, रिश्तेदारी और शादी जैसे पवित्र बंधन! इन सबकी सीमाएं कहाँ तक जाती हैं ? यह सवाल तब और बड़ा हो जाता है जब दोस्ती इतनी गहरी हो जाए कि शादी के रिश्ते भी उसके आगे फीके पड़ने लगें। यूपी के बाराबंकी जिले में ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां दो दोस्तों ने पत्नियों की अदला बदली कर ली। शिकायत पर थाने की पुलिस भी चकरा गई और मामले में गंभीरता देखते हुए दोनों पक्षों को शांति भंग की धाराओं में पाबंद किया है।जानकारी के अनुसार, लोनी कटरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी अनूप यादव और पप्पू कोरी अमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करते हैं। जहां दोनों किराए पर कमरा लेकर पत्नियों के साथ रहते थे। कुछ दिन पूर्व अनूप ने अपनी पत्नी के गुमशुदा होने की शिकायत अहमदाबाद में दर्ज कराई थी। तहरीर में पप्पू कोरी पर शक जताते भगा ले जाने का आरोप लगाया था।
मामला पहुंचा थाने
बाराबंकी पहुंचने पर लोनी कटरा थाने में अनूप की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी शादी 2 साल पहले हुई थी। शादी के बाद पति अनूप मारपीट करते थे और मुझे मायके छोड़ आए। कुछ दिन बीतने के बाद जब मैं वापस ससुराल आई तो मुझे अपने दोस्त पप्पू के साथ रहने का दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी और कहा तुम्हे अब मेरे दोस्त के साथ पत्नी बन कर रहना है मेरे घर में तुम्हारे लिए कोई जगह नही है।
पत्नियों की अदला बदली
इधर थाने में पप्पू कोरी ने पुलिस को बताया कि अनूप मेरे साथ अहमदाबाद में नौकरी करता है। मेरी गैरमौजूदगी अनूप अक्सर मेरे घर आया करता था। मेरी पत्नी से बढ़ी नजदीकियों के बीच अनूप मेरी पत्नी को अपने साथ ले गया और अपनी पत्नी मेरे पास छोड़ दिया।
Comments are closed.