राष्ट्रीय जजमेन्ट
ऋषिकेश: एक कंपनी के एरिया मैनेजर ने 4 करोड़ बिक्री का टार्गेट पूरा करने के लिए कुछ ऐसा किया, जो उसे अपने साथ कई लोगों को सलाखों के पीछे ले गया। यह मामला उत्तराखंड के ऋषिकेश का है, जहां के रिजॉर्ट में रेव पार्टी के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेड मार दी। रंगारंग पार्टी कर रहे लोग मेरठ सहित वेस्ट यूपी के बताए जा रहे हैं।
यह मामला ऋषिकेश के थाना लक्ष्मणझूला अंतर्गत गंगा भोगपुर का है। देर रात एक रिजॉर्ट में रेव पार्टी करते हुए थाना पुलिस ने 28 पुरुष और 9 महिलाओं को पकड़ा है। सभी के खिलाफ पुलिस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पकड़ी गई महिलाएं महिला डांसर के तौर पर बुलाई गई थीं। पुलिस की दबिश से हड़कंप मच गया।
पुलिस को इस संबंध में देर रात मुखबिर की सूचना मिली। इसके बाद हरिद्वार-चीला नहर के पास गंगा भोगपुर तल्ला स्थित इवाना रिजॉर्ट में छापा मारा गया। पार्टी ऑर्गनाइज करने वाला पेस्टिसाइड कंपनी का एरिया मैनेजर मेरठ के मवाना का निवासी है। साथ ही अन्य दुकानदार और डिस्ट्रीब्यूटर भी वेस्ट यूपी के ही हैं।
Comments are closed.