मध्य दिल्ली के स्पेशल स्टाफ ने दो कुख्यात चोर को पकड़ा, 22 चोरी के मामले सुलझे

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक सफलता हासिल करते हुए दो कुख्यात चोरों और ऑटो लिफ्टरों तुलसी व अरुण को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो चोरी के मोबाइल फोन और रोहिणी के अमन विहार थाने से चोरी हुई एक एनटॉर्क स्कूटी बरामद की गई। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही दिल्ली के सेंट्रल, नॉर्थ, आउटर और रोहिणी जिलों में दर्ज 22 चोरी, वाहन चोरी और घरेलू चोरी के मामले सुलझ गए हैं।

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि पुलिस को 9 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि कई मोबाइल चोरी की घटनाओं में शामिल दो संदिग्ध चोरी के मोबाइल फोन बेचने के इरादे से मिंटो रोड टर्मिनल के पास चोरी की स्कूटी पर आने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर रोहित कुमार की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने गुप्त सूत्रों को क्षेत्र में तैनात किया और सूचना के आधार पर शिवाजी पार्क के पास जाल बिछाया। निगरानी के दौरान, पुलिस ने देखा कि दो व्यक्ति काले रंग की एनटॉर्क स्कूटी पर मिंटो रोड की ओर से आ रहे हैं। गुप्त सूत्र ने दोनों की पहचान की, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्धों को धर दबोचा।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोतिया खान निवासी 41 वर्षीय तुलसी और किशन गंज निवासी 33 वर्षीय अरुण के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके पास से दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में तुलसी ने खुलासा किया कि वह पिछले 3-4 महीनों से अपने साथियों अरुण, बिरजू और नरेश के साथ दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल चोरी, बैग लिफ्टिंग और वाहन चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है। बरामद स्कूटी अमन विहार थाने में दर्ज चोरी की गई थी। तुलसी ने कई अन्य चोरी की घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी।

डीसीपी ने बताया कि मुख्य आरोपी तुलसी का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। वह दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरी, वाहन चोरी और डकैती के 10 से अधिक मामलों में पहले से शामिल रहा है। इनमें लाहौरी गेट, हौज काजी, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट मेट्रो, कमला मार्केट और क्राइम ब्रांच थानों में दर्ज मामले शामिल हैं। इन दोनों की गिरफ्तारी के साथ ही दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज 22 मामले सुलझ गए हैं, जिनमें जामा मस्जिद, डीबीजी रोड, करोल बाग, हौज काजी, रंजीत नगर, पहाड़गंज, नबी करीम और अमन विहार थानों में चोरी और वाहन चोरी से संबंधित मामले शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अन्य दो आरोपियों बिरजू और नरेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More