न्यूज़ चैनल टीवी 9 ने बीजेपी नेताओं का स्टिंग कर किया चौकाने वाला खुलासा
दो दिन पहले जिस TV9 Bharatvarsh की शुरुआत के मौक़े पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी और माननीय बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और माननीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुभकामनाएं देकर आये थे, उसी ने आज एक स्टिंग करके बीजेपी की बखिया उधेड़ कर रख दी।
राजस्थान के भरतपुर सहित देश के कई लोकसभा क्षेत्रों के सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैलियों में जो भीड़ दिखती है, वह पैसे देकर जुटायी जाती है। चुनाव के लिए कालाधन एंबुलेंस में आता है। गाड़ी और शराब पर लाखों में कालाधन फूंका जाता है। यह सब होता है हवाला के जरिये।
बीजेपी सांसद बहादुर सिंह कोली जिन्होंने चुनाव में खर्च होने वाले दो नंबर के पैसे की पूरी राम लीला ही खोल कर रख दी और बताया कि पैसे लाने के लिए एम्बुलेंस सबसे अच्छा तरीका है एम्बुलेंस में पैसे भरो एक मरीज को लिटाओ उसके साथ चार-पांच डॉक्टरों को ले लो औरओएँ-ओएँ करते हुए चले आओ कोई भी नहीं रोकेगा ऐसे बीजेपी के दुसरे सांसद उदित राज भी है जिन्होंने दो नंबर के पैसे का इस्तेमाल समझाया।
https://www.facebook.com/TV9Bharatvarsh/videos/1226274367542464/?t=4156