पिनाहट क्षेत्र में बदमाशों के हौंसले बुलंद एक रात में दिया आधार दर्जन चोरी की घटनाओं को अंजाम, क्षेत्र में दहशत का माहौल

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज 

रिपोर्ट – कमलेश कुमार सिंह

पिनाहट (आगरा): अज्ञात बदमाशों ने ग्राम पंचायत करकोली में अलग-अलग तीन जगह लूट को अंजाम दिया। पहले गांव करकोली पुरा में रात्रि करीब 2:00 बजे पूरा परिवार सो रहा था। बदमाश चार पहिया बन्द गाड़ी लेकर आए और घर के बाहर सो रही महिला सुज्जो देवी पत्नी प्रभाकर के कानों से चारपाई पर सोते समय झपट्टा मारकर कुंडल छीन कर ले गये। एक साथ झपट्टा मारने से महिला के कान फट गए तेज दर्द होने से महिला की अचानक नींद खुल गई और वह जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगी जब तक बगल में सोए हुए परिवारीजन जागे तब तक बदमाश कुंडल लेकर गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। परिजनों ने गाड़ी का पीछा करना चाहा तो उन्होंने देखा कि आगे बदमाशों की दूसरी गाड़ी मैक्स भी खड़ी थी। दोनों गाड़ियों के साथ बदमाश भाग कर बच निकलने में सफल हुए। महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मौका मुआयना कर अज्ञात बदमाशों की जांच में जुट गई।
वही करकौली ग्राम पंचायत के गाँव करकौली पुरा में ही दूसरी जगह महाराज सिंह पुत्र कलियान सिंह के घर में बदमाशों ने चोरी को अंजाम दिया। बदमाश घर के अंदर घुसकर बाउंड्री के भीतर बंधी हुई दो बकरियों को खोलकर गाड़ी में लादकर ले गए और साथ ही पास में लेटी हुई एक महिला के हाथ से पीली धातु के कड़े उतार कर ले गए और वहीं पास में चारपाई पर रखे दो एंड्रॉयड फाइवजी मोबाइल भी चुरा कर ले गए। अचानक जागने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और जांच में जुट गई।
वही ग्राम पंचायत करकोली के दूसरे गांव मंहगोली में बदमाशों ने तीसरी घटना को अंजाम दिया। मंहगौली निवासी मंगल सिंह पुत्र मेवाराम प्रजापति के घर से भी 2 बड़ी बकरियां और 5 बड़े बड़े बकरे लगभग एक लाख कीमत की बकरियां चोरी हुई। पीड़ित मंगल सिंह ने बताया कि जब हम सुबह 5 सो कर उठे तो पता चला कि घर के बाहर बंधी हुई सारी बकरियां गायब है। खूटों पर बकरियों को न देख कर गरीब किसान के होश उड़ गये। आस-पास के सब लोग एकत्रित हो गये। पीड़ित किसान ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और जांच में जुट गई।
वही मनसुखपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाँव पापरीनागर में भी बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया। पापरीनागर निवासी परमाल सिंह पुत्र साहब सिंह के घर को बदमाशों ने निशाना बनाया। बदमाश भैंस को ले जाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन अचानक परिजनों के जागने से वह भैंस को ले जाने में असफल रहे लेकिन फिर भी एक छोटी अधेड़ भैंस (पड़िया) को गाड़ी में डाल कर ले गये।
वही पिनाहट नहर की पुलिया के पास से एक भैंस को बदमाश चोरी कर ले गये। इसके अलावा पिनाहट में चचिहा रोड पर घर के बाहर सुबह चार बजे जब एक बृद्ध महिला झाड़ू लगा रही थी। तभी मैक्स सवार बदमाश आये और बृद्ध महिला के कानों से कुंडल झपट्टा मार कर ले गये। जिससे बृद्ध महिला के कान फट गये और वह लहूलुहान हो गयी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More