झारखंड और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ दल करेगा राज्य या विपक्ष जमाएगा कब्जा, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

राष्ट्रीय जजमेंट

महाराष्ट्र और झारखंड में शनिवार सुबह 8:00 से वोटो की गिनती शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझान सुबह नौ बजे तक आने लगेंगे। 20 नवंबर को हुए मतदान के बाद आज वोटो की गिनती होने जा रही है। महाराष्ट्र में 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ था 81 सीटों वाले झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में हुए थे। अब दोनों ही राज्यों के नतीजे एक साथ आज आने वाले हैं। एग्जिट पोल में थी ऐसी स्थिति झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चावन के नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ चुके हैं जिसमें एनडीए की सरकार सत्ता बनाते दिख रही है। महाराष्ट्र में हुई थी 66% वोटिंग निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की मानें तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 66 प्रतिशत मतदान हुआ। वर्ष 2019 में 61.1 प्रतिशत मतदान हुआ था। राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए बुधवार को मतदान हुआ था, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होने जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के आधिकारिक आंकड़े डाक मतपत्रों की गिनती पर निर्भर करेंगे। 66 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर डाले गए वोटों को संदर्भित करता है।’’ बयान में कहा गया कि डाक मतपत्रों को छोड़कर यह वृद्धि व्यापक मतदाताओं को शामिल करने के निर्वाचन आयोग के प्रयासों को उजागर करती है। राज्य में सबसे ज्यादा कोल्हापुर में 76.63 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि गडचिरौली में 75.26 प्रतिशत मतदान हुआ, जहां कुछ क्षेत्र वामपंथी उग्रवाद प्रभावित हैं। सबसे कम मतदान मुंबई में 52.07 प्रतिशत तथा महानगर के उपनगरीय जिले में 55.95 प्रतिशत रहा। चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु के 68,000 से अधिक नागरिकों और 12,000 दिव्यांग व्यक्तियों ने घर पर मतदान (सुविधा) के माध्यम से अपने वोट डाले। बयान में कहा गया, ‘‘इसके अतिरिक्त, आवश्यक सेवाओं से जुड़े 36,000 मतदाताओं ने डाक मतदान का उपयोग किया। चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं को कुल 466,823 डाक मतपत्र जारी किए गए और सेवा मतदाताओं के लिए लगभग 16,000 इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित डाक मतपत्र (ईटीपीबी) स्वीकार किए गए।’’ कुल 288 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से एक नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भी है, जो 20 नवंबर को हुआ था। बयान में कहा गया है कि ‘‘कुल 288 मतगणना पर्यवेक्षक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की निगरानी करेंगे, जबकि नांदेड़ (उपचुनाव) में मतगणना की निगरानी के लिए दो पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More