सड़क हादसे में कस्टम विभाग के हवलदार की हुई मौत
देवरिया। लार थाना क्षेत्र के तारा कुण्डावल निवासी संजय तिवारी (40) पुत्र हरिहर नाथ तिवारी वाराणसी में सेंट्रल कस्टम एक्साइज में हवलदार के पद पर तैनात थे। रविवार की सुबह वह वारणासी से आने वाली पैसेजर से लार स्टेशन पर उतरे।
यहां से वे अभी रामजानकी मार्ग पर बढ़या गांव के समीप ही अपनी छड़, सीमेंट व गिट्टी बालू की दुकान पर पहुंचे। इस बीच सीमेंट लेकर दुकान पर आ रहे उनके ट्रक ड्राइवर ने उन्हें फोन कर कहा कि ट्रक में तेल समाप्त हो गया है।
गाड़ी मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर-सलेमपुर मार्ग के लक्ष्मण चौराहे के निकट स्थित पेट्रोल पम्प पर खड़ी है।ड्राइवर की सूचना पर संजय किसी के साथ बाइक से पेट्रोल पम्प पर पहुंचे। गाड़ी में तेल भराने के बाद बाइक से न जाकर वह ट्रक में ही सवार हो गए।
चालक अभी ट्रक लेकर पेट्रोल पम्प से आगे करीब 100 मीटर ही बढ़ा ही था कि अचानक सीमेंट लदी उनकी ट्रक सड़क पर खड़े एक ट्रक को ठोकर मारते हुए बिजली के पोल से जा टकराई। इस हादसे में संजय तिवारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने सामान्य यात्रियों की तरह मुंशी पुलिया से टिकट खरीदकर मेट्रो में किया सफर