सूझबूझ के साथ निर्वाचन कार्य संपन्न करें अधिकारी: जिलाधिकारी अमित किशोर।

0
देवरिया। सूझबूझ के साथ निर्वाचन कार्य संपन्न करें जिससे कार्य सही ढंग से समयान्तर्गत पूर्ण हो सकें। कार्यो में किसी प्रकार की कोई गडवडी न हो इसके लिये निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशानिर्देशो का भलीभाति अध्यन भी कर लें।
जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी अमित किशोर ने उपरोक्त निर्देश कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित लोक सभा समान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल एवं शान्ति पूर्ण निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिये आर0ओ0/ए0आर0ओ0 ,विभिन्न कार्यो के प्रभारी अधिकारियो सहित विभिन्न कार्यो में तैनात कार्मिको को दिये।
उन्होने कहा कि आप सभी लोग यह सुनिश्चित कर ले आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा एवं आदर्श आचार संहिता के लगते ही कौन -कौन से कार्य तत्काल करने होगे साथ ही कार्यो की फोटो ग्राफी तथा उससे संबंधित सूचना प्रेषण के कार्य भी समय सीमा में करने के लिये पूरी तैयारी कर ले जिससे
निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशो का किसी भी स्तर पर किसी के द्वारा भी उलघन न हो सके और उसका अक्षरस; पालन सुनिश्चित हों। उन्होने कहा िकइस कार्य के लिये अभी से मन बना ले और बैनर,होर्डिंग,पोस्टर तथा वाल पेटिंग आदि को कैसे और कितने समय में हटाना है।
इसका पूरा अध्यन कर लें और अवश्यक व्यवस्थाये भी सुनिश्चित कर लें। श्री किशोर ने कहा कि जो लोग निर्वाचन कार्य से क्षेत्रो में भम्रण करे वे लोगो को यह अवश्य बताये कि झण्डा बैनर आदि निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशो के अनुरूप ही सक्षम अधिकारी द्वारा अनुमति प्राप्ति के पश्चात ही लगाये जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लघन न हो तथा आपके विरूद्ध कोई कार्यवाही न हो सकें।
उन्होने सभी संबंधितो से कहा कि अपने भम्रण के समय यह सुनिश्चित कर ले कि मतदान केन्द्र/मतदेय स्थल पर सभी आधारभूत व्यवस्थाये यथा-
शौचालय,पेयजल,फर्नीचर,रैम्प,विद्युत आदि सुनिश्चित हुयी अथवा नही और यदि कोई शेष है तो उसे भी जिम्मेदारी के साथ पूर्ण कराने की कार्यवाही करें।
उन्होने कहा कि इसके साथ साथ बरनलेबिल व क्रिटिकल बूथो के संबंध में भी जानकारी कर लें और यदि पूर्व में कोई घटना आदि हुई है तो उसके कारको आदि का भी संज्ञान ले ले जिससे समय रहते उनपर कार्यवही की जा सके और किसी प्रकार का कोई जोर जबरदस्ती अथवा घटना आदि को रोका जा सकें।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उपजिला निर्वाचन अधिकारी राकेश पटेल ने बताया कि निर्वाचन को शान्ति पूर्ण शकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थये व कार्य सम्पादन के लिये टीम आदि गठित कर दी गयी है तथा उन्हे निर्देशित कर दी गयी है कि निर्वाचन आयोग द्वारा समय समय पर प्र्राप्त दिशानिर्देशो के अनुरूप अपने कार्यो को समय सीमा के अनुसार अंजाम दे और
जो भी सूचना आदि का प्रेषण हो वह साफ और सुस्पष्ट हो ताकि कोई भम्र की स्थिति न रहे। उन्होने यह भी बताया कि मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिये अभी भी समय है। इसके लिये लोगो को बताये और उन्हे मतदान का महत्व भी समझाये जिससे लोगो में मतदान करने कि इच्छा शक्ति जागृत हो और
मतदान प्रतिशत भी बडे। उन्होने कहा कि निर्वाचन संबंधी शिकायत दर्ज कराने के निर्वाचन कार्यालय में काल सेंन्टर संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 1950 है जिस पर आप समस्या अंकित करा सकते है।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवशरणप्पा जी0एन0,अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमेश कुमार मंगला,अपर पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी पुलिस वरूण मिश्र, समस्त उप जिलाधिकारी,उपनिदेशक कृषि ए0के0 मिश्रा,जिलापूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह,ए0आर0टी0ओ0, ए0आर0एम0 रोडवेज,तहसीलदार,सहित संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More