दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने रविवार को कहा कि उसने अकादमिक वर्ष 2024-25 में विभिन्न कॉलेजों के स्नातक पाठ्यक्रमों की 71,600 निर्धारित सीट पर दाखिले के लिए 90,644 आवेदकों को अवसर दिया है।
विश्वविद्यालय ने दूसरे दौर की आवंटन सूची जारी करते हुए बताया कि इस दौर में 24,869 नए आवेदकों को दाखिला दिया गया। पिछले चरण में अपग्रेड विकल्प के लिए आवेदन करने वाले कुल 43,067 अभ्यर्थियों में से 27,554 आवेदकों की उच्चतर वरीयता के विकल्प को स्वीकार कर लिया गया है।
ये आवेदनक डीयू द्वारा प्रस्तावित अपने कॉलेज व पाठ्यक्रम संयोजन को बदलना चाहते हैं। पहले दौर में डीयू ने 65,775 सीट आवंटित की थी, जिनमें से 20,829 अभ्यर्थियों ने उन्हें दिए गए कॉलेज और पाठ्यक्रम संयोजन को स्वीकार करते हुए ‘फ्रीज’ विकल्प के लिए आवेदन किया था।
दूसरे दौर में चयनित आवेदकों को अपने ‘डैशबोर्ड’ पर लॉगइन कर 27 अगस्त शाम 4:59 बजे तक आवंटन स्वीकार करना होगा। वे 30 अगस्त शाम 4:59 बजे तक फीस जमा कर सकेंगे।
Comments are closed.